Hindi News

indianarrative

Azamgarh Election: हार के बाद सपा नेता धर्मेंद्र यादव की इंग्लिश चर्चा में, बोले- How Can You रोक? लोगों ने पूछा- कहां से क्लास ली है

सपा नेता धर्मेंद्र यादव की इंग्लिश चर्चा में, बोले- How Can You रोक

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने सपा को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। समाजवादी पार्टी लगातार वापसी करने की कोशिश कर रही है लेकिन, अभी भाजपा को हिलाना उसके बस में नहीं है। समाजवादी पार्टी के कई नेता अपने बयानों को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं। यहां तक कि खुद अखिलेश यादव भी कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं जिसके चलते उनकी खूब किरकिरी हुई है। अब सपा नेता धर्मेंद्र यादव अपनी इंग्लिश को लेकर चर्चा में हैं और उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है।

दरअसल, आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव हारने के बाद अखिलेश यादव के चचेरे भाई और सपा नेता धर्मेंद्र यादव इंग्लिश बोलने को लेकर चर्चा में आ गए हैं। सपा ने धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ से चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन बीजेपी से उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने इन्हें हरा दिया। अभी चर्चा जीत-हार की चल रही थी, इसी बीच सपा नेता धर्मेंद्र यादव का एक वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद सपा नेता के इंग्लिश बोलने की चर्चा तेज़ हो गई।

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक पुलिस धर्मेंद्र यादव को रोकता है जिसके बाद, वो कहते हैं कि, 'How Can you रोक? स्ट्रांग रूम कौन जाएगा?' धर्मेंद्र यादव द्वारा बोली गई इस लाइन का सोशल मीडिया यूजर्स मजाक उड़ा रहे हैं। आजमगढ़ में काउंटिंग शुरू होने से पहले सपा उम्मीदवार ने आरोप लगाया था कि उन्हें अंदर जाने से रोक जा रहा है, क्योंकि वहां EVM से छोड़छाड़ की जा रही है। अपनी हार के बाद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि, हमारे कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा था। पुलिस भी उनकी नहीं सुन रही थी।

बता दें कि, बीजेपी के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने सपा के धर्मेंद्र यादव को 10 हजार वोटों से मात दिया है। इस जीत पर निरहुआ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, जनता की जीत! आजमगढ़वासियों आपने कमाल कर दिया है। यह आपकी जीत है। उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिस तरीके से आप सबने भाजपा को प्यार, समर्थन और आशीर्वाद दिया, यह उसकी जीत है। यह जीत आपके भरोसे और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित है।