Baba ka Dhaba की कहानी में एक नया ट्विस्ट, देखें बाबा के कबूलनामे पर यू-ट्यूबर गौरव वासन ने कही ये बड़ी बात!

<p>
बाबा का ढाबा'की कहानी अब अपने उरूज पर पहुंच चुकी है। बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद के माफी मांगने के बाद यू-ट्यूबर गौरव वासन ने भी कहा अंत भला तो सब भला। गौरव वासन ने ढाबा मालिक दंपति के साथ सेल्फी भी शेयरय की है। बाबा का ढाबा  हाल के कुछ समय में कई बार चर्चा में आया। पहले इसे चलाने वाले बुजुर्ग दंपति की जर्जर आर्थिक स्थिति और रातोंरात इनके दौलतमंद हो जाने के कारण ये चर्चा में आया। फिर विवाद और दोबारा उनके उसी गिरे हुए हाल में पहुंच जाने के कारण चर्चा चलती रही। इस कहानी में कई उतार-चढ़ाव आए। आखिरकार इसका सुखद अंत हुआ है।</p>
<p>
छोटे से फूड स्‍टॉल 'बाबा का ढाबा' को रातोंरात हिट करा देने वाले फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने बुजुर्ग दंपति के साथ खुशनुमा तस्वीर साझा की है। इस दंपति ने गौरव पर उनकी मदद के लिए लोगों से आए पैसे की हेराफेरी का आरोप लगाया था।</p>
<p>
वासन ने ट्वीट किया, 'अंत भला तो सब भला। गलती करने से बड़ा गलती माफ करने वाला होता है। (मेरे बाप ने हमेशा यही सीख दी है)।' गौरव ने अपने वीडियो में बुजुर्ग दंपति के संघर्ष की कहानी दिखाई थी। इसके चलते अचानक तेजी से 'बाबा का ढाबा' चल पड़ा। उन्‍हें लोगों से डोनेशन भी मिला।</p>
<p>
ढाबा के मालिक कांता प्रसाद के माफी मांगने के बाद वासन ने यह तस्‍वीर साझा की है। एक दूसरे फूड ब्‍लॉगर ने हाथ जोड़ते हुए प्रसाद को माफी मांगते दिखाया था। इसमें उन्‍हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि गौरव ठग नहीं है। हमने उसे कभी चोर नहीं कहा।</p>
<p>
एक वीडियो के बाद सैकड़ों की तादाद में लोग दक्षिण दिल्‍ली में स्थित 'बाबा का ढाबा' पर पहुंच थे। यह वीडियो बनाने वाले कोई और नहीं बल्कि गौरव वासन थे। इसमें वासन ने दिखाया था कि कोरोना के कारण कांता का कारोबार चौपट हो गया है। यह वीडियो वायरल हो गया था। कांता को देशभर से लोगों ने आर्थिक मदद भी भेजी।</p>
<p>
हालांकि, मानवता में की गई मदद का ब्‍लॉगर को विवाद के रूप में फल मिला। हुआ यह कि कांता ने गौरव पर रुपये की हेराफेरी का आरोप लगा दिया। गौरव ने इन आरोपों को खारिज किया था। अपने बचाव में उन्‍होंने बैंक स्‍टेटमेंट तक सार्वजनिक किए थे।</p>
<p>
पैसा आ जाने के बाद 80 साल के कांता ने एक रेस्‍तरां खरीदा था। उन्‍होंने इसे मालवीय नगर की उसी लोकैलिटी में खरीदा था जहां उनकी दुकान थी। यह दुकान वह 30 साल से चला रहे थे। हालांकि, नियति को कुछ और ही मंजूर था। कांता का नया वेंचर फेल हो गया और दोबारा वह अपने फूड स्‍टॉल पर पहुंच गए।</p>
<p>
कांता ने बताया था कि 1 लाख रुपये के निवेश पर वह सिर्फ 35 हजार रुपये कमा रहे थे। यही कारण था कि उन्‍होंने वेंचर बंद कर दिया। उन्‍होंने पुराने स्‍टॉल को चलाने में ही खुशी जाहिर की थी। साथ ही यह भी कहा था कि अपने मरने तक वह अब इसी ढाबे को चलाएंगे।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago