Hindi News

indianarrative

दिल्ली के बटला हाउस से ही क्यों पकड़े जाते हैं आतंकी! ISIS का आतंकी पकड़े जाने से सुरक्षा एजेंसियों के होश फाख्ता

NIA ने दिल्ली के बटला हाउस से ISIS से जुड़े एक आतंकी को किया गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस समारोह में मात्र एक हफ्ता बचा है, देश के दुश्मन आजादी के अमृत महोत्सव की खुशी में खलल डालने की साजिश कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के बटला हाउस इलाके से खुफिया एजेंसियों ने आईएसआईएस के आतंकी को धर दबोचा है। हालांकि दिल्ली पुलिस के पास ऐसी सूचनाएँ थी कि कुछ आतंकी संगठन गड़बड़ी कर सकते हैं। इसी बीच एनआईए ने बटला हाउस से आईएसआईएस के कट्टर आतंकी मोहसिन अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। मोहसिन  बिहार का रहने वाला है। वो आईएसआईएस का ऑनलाइन प्रोपोगेंडा चला रहा था। पिछले कुछ समय से वह बटला हाउस में रह रहा था। बताया जा रहा है कि वह भारत और विदेशों में आईएसआईएस से सहानुभूति रखने वाले लोगों से फंड इकट्ठा करता था। इसके लिए वह क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करता था।

NIA के अनुसार मोहसिन अहमद आईएसआईएस का कट्टर औऱ सक्रिय सदस्य है। एनआईए ने बताया कि, उसे भारत और विदेशों में सहानुभूति रखने वालों से आईएसआईएस के लिए धन इकट्ठा करने में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एनआईए की टीम ने बाटला स्थित अहमद के घर पर छापा मारा। छापामारी के दौरान उसके घर से कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। मामले में जांच जारी है।

भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि कुख्यात आतंकी बटला हाउस, शाहीन बाग और जामिया के आस-पास के इलाकों में ही अपना डेरा क्यों डालते हैं। ध्यान रहे 19 सितंबर 2018 को बटला हाउस के एल-18 में पांच आतंकियों के साथ दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। दुनिया भर में चर्चा में रही इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे, दो भाग गए और एक जिंदा गिरफ्तार किया गया था। इस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंंद्र शर्मा शहीद हुए थे।

शाहीन बाग, बटला हाउस और जामिया का इलाका ड्रग्स स्मगलरों और आतंकियों का सेफ हाउस जैसा बनता जा रहा है। हाल ही में 30 अप्रैल 2022 को ड्रग्स-टेरर के इंटरनेशनल मॉड्यूल का एनआईए ने शाहीन बाग में भाण्डाफोड़ किया है। 20 जुलाई 2019, 13 मई 2021 और पांच दिसंबर 2021 ऐसी तारीखें हैं। जब इलाके में ड्रग्स-टेरर मॉड्यूल का भाण्डा फोड़ हो चुका है।