Hindi News

indianarrative

राकेश टिकैत का नया खेल शुरू, राजनीति चमकाने के लिए अब इसपर रोना शुरू

राकेश टिकैत का नया खेल शुरू

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया। उनके इस फैसले के बाद विपक्ष सहन नहीं कर पा रहा है कि आखिर उन्होंने ये फैसला कैसे ले लिया जिसपर विरोधी दलों का कहना है कि उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये कदम उठाया है। तीनों कानूनों को वापस लेने के बाद जहां एक और किसानों में खुशी का माहौल है तो वहीं, राकेश टिकैत के सीने पर सांप लेट गया है कि अब वो किसपर अपनी राजनीति चमकाएंगे। अब टिकेत ने अलग ही रोना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें- PM Modi के तीनों कृषि कानून वापस लेने के ऐलान पर सिद्धू ने दिया बड़ा बयान

बताते चलें कि, तीनों कृषि कानूनों को वापस लेते हुए कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए सच्चे मन से और पवित्र हृदय से कहना चाहता हूं कि शायद हमारी तपस्या में ही कोई कमी रही होगी, जिसके कारण दीये के प्रकाश जैसा सत्य कुछ किसान भाइयों को हम समझा नहीं पाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों से अपने घर वापस लौट जाने की अपील भी की।

अब राकेश टिकैत MSP पर खेलना शुरू कर दिया है और इसे वो नया मुद्दा बनाकर आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं। उनका कहना है कि, MSP एक बड़ा मुद्दा है, अभी बातचीत करेंगे। MSP पर भी कानून बन जाए, क्योंकि किसान जो फसल बेचता है उसे वह कम कीमत पर बेचता है, जिससे बड़ा नुकसान होता है। उनका कहना है कि, बिना इसपर चर्चा किए वो यहां से नहीं जाएंगे। टिकैत ने कहा कि अभी बहुत से कानून सदन में है, उन्हें ये फिर ये लागू करेंगे. हम उस पर बातचीत करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- कृषि कानून वापसीः किसने मारी किसके पैर पर कुल्हाड़ी- मोदी सरकार ने या आंदोलनजीवियों ने किसानों के पैर पर!

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि आज संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग है। जो भी उसमें निर्णय लिया जाएगा, उसके बाद ही हम कोई बयान देंगे। प्रधानमंत्री के तीनों कृषि कानून को वापस लेने के ऐलान के बाद गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि अभी किसान घर वापस नहीं जाएंगे, जब तक दूसरे मुद्दों पर सरकार बैठकर बातचीत नहीं करती। इसके साथ ही राकेश टिकैत का कहना है कि, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने होंगे।