राष्ट्रीय

आज से संसद का विशेष सत्र शुरु होने से पहले मोदी ने इशारों ही इशारों में बढ़ा दिया सस्पेंस। कहा-विशेष सत्र में होगा ऐतिहासिक फैसला!

PM Modi ने आज सत्र शुरु होने से पहले इशारों ही इशारों में सस्पेंस बढ़ा दिया है। इन्होंने सत्र शुरु होने से पहले बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने कहा है कि इस सत्र में कुछ बड़ा और ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे। हालांकि विपक्ष भी कह रहा है कि सरकार इस विशेष सत्र में कुछ बड़ा करने वाली है। कांग्रेस तो यहां तक कह दिया है कि इस सत्र में कुछ चौंकाने वाला भी निर्णय सामने आ सकता है।

माना जा रहा है कि संसद के इस विशेष सत्र में PM Modi की सरकार कुछ बड़े फैसले कर सकती है। अगर सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी के बयान से समझे तो उनका इशारा तो कुछ इसी तरफ है। सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल इस सत्र में सरकार के एजेंडे को लेकर सवाल पूछ रहे थे। अब पीएम मोदी ने इशारा करके सस्पेंस को और बढ़ा दिया है। उन्होंने संसद सत्र शुरू होने से पहले पत्रकारों से कहा कि ये सत्र छोटा जरूरी है लेकिन समय के हिसाब से बहुत बड़ा है। उन्होंने कहा कि ये ऐतिहासिक निर्णयों का सत्र है।

ऐतिहासिक होगा संसद का विशेष सत्र

PM Modi ने कहा कि आज देश आत्मविश्वास से भरा है। उसी समय संसद का ये सत्र शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि ये सही है कि ये सत्र छोटा है, लेकिन समय के हिसाब ये बहुत बड़ा है। ऐतिहासिक निर्णयों का ये सत्र है। इस सत्र की एक विशेषता ये है कि आज 75 साल की यात्रा एक नए मुकाम पर आरंभ हो रही है। जिस मुकाम पर 75 साल की यात्रा थी वो अत्यंत प्रेरक पल, अब नए स्थान पर उस यात्रा को आगे बढ़ाते समय नए संकल्प, नई ऊर्जा और नया विश्वास और 2047 में इस देश को विकसित देश बनाकर रहना है।

सत्र शुरु होने से पहले पीएम मोदी ने दिए कई संकेत

प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi) ने कहा कि इसके लिए जितने भी निर्णय होने वाले हैं वो इस नए संसद भवन में होने वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इसलिए अनेक प्रकार से महत्वपूर्ण है ये सत्र। पीएम ने कहा कि नए सदन में अच्छाइयों के मूल्य बढ़ाने में कोई कदम नहीं छोड़ेगे। कल गणेश चतुर्थी का पावन पर्व है। अब भारत की विकास यात्रा में कोई विघ्न नहीं रहेगा, निर्विघ्न रूप से भारत सारे सपने पूरे करेगा।

पीएम मोदी विपक्षियों पर भी कसा तंज

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं सभी आदरणीय सांसदों से आग्रह करता हूं कि ये छोटा सत्र है, ज्यादा से ज्यादा समय सत्र को मिले। उमंग के वातावरण में मिले, रोने धोने के लिए बहुत समय होता है करते रहिए।

पीएम ने मून मिशन से लेकर जी-20 का जिक्र किया

पीएम मोदी ने अपने बयान में मून मिशन की सफलता का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 हमारा तिरंगा फहरा रहा है। शिवशक्ति प्वाइंट नई प्रेरणा का केंद्र बना है। तिरंगा प्वाइंट हमें गर्व से भर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जी-20 की अभूतपूर्व सफलता, 60 से अधिक स्थानों पर विश्वभर के नेताओं का स्वागत, मंथन में संघीय व्यवस्था का जीवंत अनुभव दिखा। पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 अपने आप में हमारी विविधता का उत्सव बन गया। जी -20 में भारत इस बात पर गर्व करेगा कि ग्लोबल साउथ की हम आवाज बने।

यह भी पढ़ें-पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘एक देश एक चुनाव’ पर होने वाली बैठक के बारे में दी जानकारी।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago