पुलवामा मुद्दे पर हमलावर हुई भाजपा, कांग्रेस से माफी की मांग

<p id="content">पुलवामा हमले पर पाकिस्तान की संसद में मंत्री के कबूलनामे के बाद भारतीय जनता पार्टी अब कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। भाजपा नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान की स्वीकारोक्ति के बाद कांग्रेस की चुप्पी पर जहां सवाल उठाए वहीं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री जावड़ेकर ने कांग्रेस और इसे साजिश कहने वालों से देश से माफी मांगने को कहा है।</p>
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस की चुप्पी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस आखिर अब इस मामले में चुप क्यों है? सिंह ने बिहार के पीरपैंती, मोतिहारी और वैशाली क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदमों का भी कुछ लोग विरोध करते हैं।

राजनाथ सिंह ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा, "हमले के बाद जब पाकिस्तान द्वारा हमला करने का जिक्र किया गया था, जब कांग्रेस विरोध कर रही थी, अब जब पाकिस्तान ने असेंबली में स्वीकार कर लिया तो कांग्रेस ने चुप्पी साध ली है।"

राजनाथ सिंह ने कहा, "अगर आजादी के बाद नेताओं ने किए गए वादों को आंशिक तौर पर भी पूरा किया होता तो देश का भाग्य बदल जाता।"

कश्मीर से धारा 370 को हटाया जाना, श्रीराम मंदिर निर्माण का रास्ता निकालना, नागरिकता कानून में संशोधन की चर्चा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि, "हम जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। उन्होंने बैंक खाता खुालने की चर्चा करते हुए कहा इससे किसानों और लाभुकों की सबसिडी सीधे लोगों तक पहुंच रही है।"

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "नीतीश जी के दामन पर आज तक भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं है। नीतीश ने बिहार में औरों की तरह चारा खाने का काम नहीं किया है। नीतीश जी ने गरीबों के घर-घर राशन भेजने का काम किया है।"

उन्होंने भोजपुरी भाषा में हंसते हुए कहा कि "भैया लालटेन फूट गईल, तेल बह गईल, ना पंजा चली ना ओकर खेल चली। चलाइए तीर, छोड़िए लालटेन। तीर चलाइये, लालटेन बुझाइये और कमल फूल खिलाइये।"
<p id="content">भारत में पिछले साल पुलवामा हमला कराने की बात पाकिस्तान के स्वीकार करने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी विपक्ष के उन नेताओं पर निशाना साधा, जो इसमें साजिश की आशंका जताते थे। जावडेकर ने ऐसे लोगों को देश से माफी मांगने को कहा है।</p>

<img class="wp-image-16384" src="https://hindi.indianarrative.com/wp-content/uploads/2020/10/प्रकाश-जावड़ेकर-1024×621.jpg" alt="Union Information and Broadcasting Minister Prakash Javadekar" width="487" height="295" /> पुलवामा को साजिश बताने वाले लोगों से जावड़ेकर ने से देश से माफी मांगने को कहा

जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा, "पाकिस्तान ने माना कि पुलवामा में हमला उन्होंने किया। अब कांग्रेस वाले और बाकी लोग जो साजिश की बात करते थे उनको देश से माफी मांगनी चाहिए।"

जावड़ेकर की यह प्रतिक्रिया, पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी के उस बयान के बाद सामने आई है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की संसद में गुरुवार को बयान देते हुए कहा था कि पुलवामा में हमला इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान की बड़ी कामयाबी है।

फवाद चौधरी की इस स्वीकारोक्ति के बाद पाकिस्तान एक बार फिर से बेनकाब हुआ। भारत पहले ही तथ्यों के साथ पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ बता चुका था। लेकिन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान यह स्वीकार करने को तैयार नहीं होते थे। अब उनके ही मंत्री ने संसद में पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात स्वीकार कर इमरान खान के झूठ को उजागर कर दिया।

उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।.

डॉ. शफी अयूब खान

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago