West Bengal Assembly Election: ममता के बीजेपी विरोधी अभियान की मोदी ने निकाली हवा, पुरुलिया की जनसभा में कही ये बड़ी बात

<p>
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस रैली में पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी को लगी चोट पर चिंता जताई। पीएम ने ममता बनर्जी की चोट पर बोलते कहा कि ममता दीदी भी भारत की करोड़ों बेटियों की तरह इस देश की बेटी हैं और हमें उनकी चोट की चिंता है। इस बयान से पीएम मोदी ने टीएमसी द्वारा बीजेपी के खिलाफ चलाए जा रहे सारे नकारात्मक प्रचार की हवा निकाल दी।</p>
<p>
मोदी ने कहा, 'दीदी अपनी खीज मुझ पर निकाल रही हैं। वो क्या-क्या नहीं कह रहीं! वह भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भी भड़की हुई हैं। लेकिन हमारे लिए तो देश की करोड़ों बेटियों की तरह दीदी भी भारत की एक बेटी हैं, जिनका सम्मान हमारे संस्कारों में रचा-बसा है, इसलिए, जब दीदी को चोट लगी तो हमें चिंता हुई। मेरी भगवान से प्रार्थना है कि उनके पैरों की चोट जल्द से जल्द ठीक हों।'</p>
<p>
पुरुलिया में पीएम मोदी ने कहा, 'दीदी को बंगाल के लोगों के हितों से ज्यादा खेल की चिंता पड़ी है। लेकिन दीदी ये भूल रही हैं, कि इस बार खुद बंगाल की जनता उनके विरोध में खड़ी है। दस साल के तुष्टिकरण के बाद, लोगों पर लाठियां-डंडे चलवाने के बाद, अब ममता दीदी अचानक बदली-बदली सी दिख रही हैं। ये हृदय परिवर्तन नहीं है, ये हारने का डर है। ये बंगाल की जनता की नाराजगी है, जो दीदी से ये सब करवा रही हैं।' बताया जा रहा है कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की रैली से पहले अपनी रणनीति में बदलाव किया है। अब बीजेपी नेता ममता पर निजी हमले के बजाय सरकार की नाकामियों को गिनाया जाएगा। चुनाव प्रचार के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी निशाने पर रहेंगी लेकिन उनपर निजी टिप्पणी नहीं की जाएगी। ममता सरकार की नाकामियों को लेकर हमला किया जाएगा।</p>
<p>
आपको बता दें कि पिछले दिनों नंदीग्राम में घायल होने के बाद जिस तरह ममता बनर्जी वीलचेयर पर बैठकर बंगाल की सड़कों पर उतरी हैं। ममता बनर्जी इसे खुद पर हमले की साजिश बता रही हैं। टीएमसी का कहना है कि बीजेपी के नेताओं ने जानबूझकर ममता पर हमला करवाया। अब ममता विक्टिम कार्ड खेल रही हैं। बंगाल के लोगों में उनके प्रति सहानुभूति और घायल शेरनी की छवि बनकर उभरी है। ममता बनर्जी भी कह रही हैं कि मैं बंगाल चुनाव के दौरान घर में ही बैठी रहूं, बाहर रैलियों में चुनाव प्रचार न कर पाऊं, इसलिए उन्‍होंने मुझे चोट पहुंचाई। बीजेपी के लोग मेरी आवाज नहीं दबा सकते हैं। ऐसे में अब बीजेपी ममता पर निजी हमला करके अब किसी तरह का फुटेज देने के मूड में नहीं है।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago