पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हमला हुआ है। हमले में कई कारों के शीशे टूट गये हैं। कई कारों पर पत्थर फेंके गये। महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के घायल होने की भी खबर है। ये हमला तब हुआ जब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला गुजर रहा था। इस संबंध में बंगाल बीजेपी यूनिट के अध्यक्ष दिलीप घोष ने स्थानीय प्रशासन और अमित शाह को खत भी लिखा।
<p id="content">वहीं, पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन दक्षिण 24 परगना जिला में गुरुवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, आज मैं यहां आया हूं, तो रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो इस बात को बताता है कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है। आज मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा के आशीर्वाद से पहुंचा हूं। टीएमसी के गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।</p>
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, कैलाश विजयवर्गीय, राहुल सिन्हा को देखिए, इनकी गाड़ियों को देखिए। मैं तो इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी। वरना आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी जिस पर हमला न हुआ हो। ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पुलिस और प्रशासन के राजनीतिकरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, यहां पुलिस और प्रशासन का राजनीतिकरण हो रहा है। हमें इसे रोकना है और यहां कमल खिलाना है।
<h3>कृषि कानूनों को लेकर जेपी नड्डा का विरोध</h3>
इससे पहले जैसे ही नड्डा बीजेपी ऑफिस पहुंचे तो कुछ लोगों ने ऑफिस के बाहर हंगामा शुरू कर दिया था। इस दौरान 'गो बैक' के नारे लगाए। बताया जा रहा है कि कृषि कानूनों को लेकर जेपी नड्डा का विरोध किया गया। इस वक्त वहां स्थानीय पुलिस नदारद थी। बीजेपी का आरोप है कि हंगामा करने वाले तृणमूल कांग्रेस के समर्थक थे।
<h3>'बंगाल में बीजेपी ने लंबा सफर तय किया'</h3>
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीति काफी तेज हो गई है। जेपी नड्डा ने पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन के दौरान कहा कि बीजेपी ने बंगाल में लंबा सफर किया है। 4 फीसदी वोट शेयर से शुरुआत के साथ 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी को 40 फीसदी वोट शेयर मिला। उन्होंने कहा कि 2021 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 200 सीटें मिलेंगी।
 .
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…