Burevi Cyclone भारत की ओर बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुरेवी चक्रवात श्रीलंका तट को पार करके भारत की ओर रुख करेगा। श्रीलंका तट पर इस चक्रवात की अधिकतम स्पीड 75 से 85 किलोमीटर की बीच रहने की संभावना है। शुक्रवार तक ये चक्रवात कन्याकुमारी से होते हुए दक्षिणी तमिलनाडु में प्रवेश करेगा। इस बीच केरल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। मछुआरों को समुद्र की ओर नहीं जाने की सलाह दी गई है। चक्रवात के खतरे को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है (Burevi Cyclone)।
यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/after-nivar-cyclone-threat-of-burevi-looms-on-tamil-nadu-and-kerala-19807.html">निवार के बाद तमिलनाडु और केरल पर मंडरा रहा ‘बुरेवी’ का खतरा</a>
तमिलनाडु और केरल में ये तूफान भारी बारिश लेकर आएगा। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वो समुद्र में न जाएं। अगले 12 से 24 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं। जानकारी के मुताबिक तूफान जब ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा तो इसे बुरेवी कहा जाएगा। तूफान के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
2 और 3 दिसंबर को दक्षिणी तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलविल्ली, रामनाथपुरम, शिवगंगा, टेनकासी, तुतुकुड़ी में भारी बारिश होगी। जबकि केरल के कोल्लम, तिरुवनंतपुरम, अलापुजा, पटनामतिता में 3 दिसंबर को भारी बारिश होने की संभावना है।
मछुआरों को सलाह दी गई है कि वो कोरोरिन एरिया, मन्नार की खाड़ी, दक्षिण तमिलनाडु-केरल तट पर 2 से 4 दिसंबर तक समुद्र में न जाएं। लक्षदीप-मालदीव एरिया और दक्षिण पूर्व अरब सागर की ओर 3 से 4 दिसंबर तक मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…