Hindi News

indianarrative

AAP का घूस एजेंट मूंगफली वाला- CBI ने मनीष सिसौदिया के घर के पास एएपी कॉरपोरेटर को किया गिरफ्तार

Arvind Kejriwal की पार्षद को CBI ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविदं केजरिवाल एक ओर तो चिल्ला-चिल्ला कर कहते हैं कि बाकी पार्टियां भ्रष्ट हैं और उनके सरकार में उनका कोई नेता भ्रष्टचार में शामिल नहीं है। लेकिन अब उनके ही नेता भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जा रहे हैं। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आम आदमी पार्टी (AAP) की एक पार्षद को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। सबसे बड़ी बात यह है कि ये पार्षद मूंगलफली बेचने वाले से घूस लेती थीं।

Also Read: अमित शाह और अजित डोभाल की रणनीति से थर-थर कांप रही Pakistan Army! देखें क्या है भारत की नई चाल?

CBI ने आप निगर पार्षद को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इस मामले में रोहड़ी वाले को भी गिरफ्तार किया है, जिसके माध्यम से निगम पार्षद रिश्वत लेती थीं। आरोपी महिला गीता रावत, जो प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में विनोद नगर से पार्षद हैं। बताया जा रहा है कि गीता रावत के पास रिश्वत की कमाई एक मूंगफली वाले के माध्यम से जाती थी।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, मूंगफली वाले सनाउल्लाह के पिता को इस बात का पता चला कि उनके बेटे को किसी ने पकड़ रखा है, तो वह दौड़कर अपने बेटे के ठेले पर गए। जब पिता ने उनसे पूछा कि आपने मेरे बेटे को क्यों पकड़ा है, तो उन्होंने कहा हम सीबीआई वाले हैं और अभी सब पता चल जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला कि निगम पार्षद गीता रावत, इस मूंगफली वाले के जरिए ही रिश्वत के कमाई लिया करती थी।

Also Read: अरविंद केजरीवाल की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, अमित शाह ने कहा- ' खालिस्तान लिंक' की होगी जांच

इन्हें पकड़ने के लिए CBI ने खास योजना बनाई थी। उन्होंने नोटों पर कल लगा कर मूंगफली वाले को रुपए दिए। यह राशि जब मूंगफली वाला गीता रावत को दोने गया तो सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ लिया। तलाशी के दौरान वही रंग लगे नोट बरामद किए गए। इशके बाद जांच एजेंसी ने मूंगफली विक्रेता सनाउल्लाह और निगम पार्षद गीता रावत को अपना साथ ऑफिस ले गई।