प्राकृतिक आपदा का संकट झेल रहे हिमाचल (Himachal Pradesh) में व्यवस्थाएं तहस-नहस हो चुकी हैं। आने वाले दिनों में भी राज्य में मौसम के हालात सुधरने की उम्मीद नहीं नजर आ रही। राज्य में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण 70 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे समय में खबर आई है कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए कई सौगातें दी हैं।
केंद्रीय मंत्री और हिमाचल (Himachal Pradesh) के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने आज राज्य के आपदा प्रभावित जिलों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि वह आपदा में घिरी जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को लगातार सहायता दी जा रही है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल को 662 करोड़ रुपए की राहत राशि दी गई है। इसके अलावा पीएम मोदी ने राज्य के लिए अतिरिक्त 200 करोड़ रुपए की राहत राशि देने की मंजूरी दी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत राज्य को 2,700 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। अनुराग ठाकुर ने बताया कि गरीबों को पक्के मकान और घरों की मरम्मत के लिए भी रुपए दिए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि राज्य में बारिश की वजह से पुल, सड़क, हाईवे, घर, मंदिर सभी का भारी नुकसान हुआ है। राज्य में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के आदेश दिए गए हैं। बहुत से लोगों को उनके घरों से सुरक्षित निकालकर दूसरे स्थानों पर पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें: ड्राइवर का बेटा बचपन में दूध और अखबार बेचने वाला Himachal Pradesh का मुख्यमंत्री कैसे बना?
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…