BECA पर भारत-अमेरिका के दस्तखत के साथ ही चीन की चीखेंं निकलनीं शुरू

इधर भारत और अमेरिका ने बीईसीए (बेसिक एक्सचेंज एंड को-ऑपरेशन एग्रीमेंट BECA ) पर दस्तखत किए हैं और चीन की चीखें निकलनी शुरू हो गई हैं। चीन ने कहा है कि अमेरिका पड़ोसियों से हमारे संबंधों को खराब करने पर तुला हुआ है। अमेरिकी हमारे पड़ोसी देशों के साथ कलह पैदा कर रहा है।दरअसल,  BECA पर भारत और अमेरिका के साइन करने के बाद जहां जंग के मैदान में चीन को शिकस्त देना और आसान हो गया है तो वहीं पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक निशाना लगाना आसान हो गया है।
<h3><span style="color: #ff0000;">चीन के विदेश मंत्रालय ने माइक पोम्पियो को दी बंदर घुड़की</span></h3>
चीन ने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को बंदर घुड़की भी दी है कि वो इस इलाके में हमारे पड़ोसियों के बीच कलह के बीज न बोएं। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि पोम्पियो का चीन को निशाना बनाना और आरोप लगाना कोई बात नहीं है।
<h3><span style="color: #ff0000;">सेटेलाइट डेटा भारत को मिलने की आशंका से चीन के हाथ-पांव फूले</span></h3>
दरअसल, भारत और अमेरिका के बीच नए समझौतों से चीन घबरा गया है। चीन को लगने लगा है कि भारत की सुरक्षा व्यवस्था अब पहले से भी मजबूत हो गई है। बीईसीए के प्रावधानों के मुताबिक अमेरिका से उच्चस्तरीय मिलिटरी टेक्नोलॉजी भारत को मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा सेटेलाइट डेटा के अलावा अतिसंवेदनशील सूचनाओं को अमेरिका और भारत एक दूसरे के साथ साझा कर सकेंगे। मिलिटरी टेक्नोलॉजी और सेटेलाइट डेटा शेयरिंग से चीन कांप रहा है। ध्यान रहे, अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा सेटेलाइट अमेरिका के हैं। अमेरिका के जासूसी सेटेलाइट चीन की सभी सैनिक-असैनिक गतिविधियों की टोह लेते रहते हैं। अभी तक भारत और अमेरिका के बीच सीधा कोई समझौता न होने के कारण सेटेलाइट डेटा साझा करने में समस्याएं आती थीं।
<h3><span style="color: #ff0000;">पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर होगा और भी सटीक हमला</span></h3>
डेटा शेयरिंग दोनों तरफ से होगी लेकिन बीईसीए से भारत को फायदा ज्‍यादा है। उसे मिलिट्री ग्रेड डेटा का एक्‍सेस मिलेगा जिसकी मदद से टारगेट को सटीकता के साथ लोकेट किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, मिलिट्री ग्रेड कोऑर्डिनेट्स से मिसाइलों या हवा में लॉन्‍च किए जाने वाले बमों को किसी आतंकी ठिकाने पर टारगेट किया जा सकता है, वह भी एकदम सटीक। इस एग्रीमेंट से मिलने वाला डेटा बड़े काम का होगा। लॉन्‍च-रेंज नेविगेशन और मिसाइल टारगेटिंग की एक्‍युरेसी बढ़ जाएगी। अभी के हालात देखते हुए, यह डेटा भारत की पश्चिमी और उत्‍तरी सीमा पर काम आ सकता है।

बीईसीए के बाद सभी अंतर्राष्ट्रीय बाधाएं खत्म हो गई हैं। अब चीन की मिलिट्री गतिविधियां भारतीय एजेंसियों के सामने होंगी। जंग के हालात में चीन की गतिविधियां पहले ही मिल जाने से भारतीय सेना पीएलए को पलक झपकते ही धूल में मिला सकती है।.

सतीश के. सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago