राष्ट्रीय

300 अमेरिकी कमांडो, 50 गाड़ियों का काफिला…G-20 में होगी Joe Biden की मेगा एंट्री

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन  (Joe Biden) अगले कुछ ही घंटों में भारत की धरती पर होंगे। बाइडेन राजधानी दिल्ली में होने जा रहे जी-20 समिट में हिस्सा लेंगे। उनके अलावा दुनिया के तमाम बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी इस समिट में शामिल हो रहे हैं, जिनके लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। सबसे ज्यादा सुरक्षा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की होगी, जिन्हें दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल में ठहराया जाएगा उनके दौरे को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारियां सामने आ रही हैं।

बाइडेन (Joe Biden) एयरफोर्स वन के विमान से दिल्ली पहुंचेंगे। एयरफोर्स वन के साथ एक दूसरा विमान बैकअप प्लेन भी होगा, जिसका इस्तेमाल आपात स्थिति में किया जा सकेगा। हालांकि बाइडेन के बैकअप प्लेन को सीक्रेट रखा गया है। अपने आप में ही खास एयरफोर्स वन को मिनी पेंटागन के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें तमाम सुरक्षा उपकरण लगे होते हैं। एयरफोर्स वन की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि विमान हर तरह के हमलों से बचने में सक्षम होता है।

50 गाड़ियों के काफिले के साथ दिल्ली में चलेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) विमान से दिल्ली में लैंड करने के बाद अपनी बीस्ट गाड़ी से सफर करेंगे और करीब 50 गाड़ियों की सुरक्षा घेरा उनके साथ चलेगा। बीस्ट गाड़ी के बारे में ऐसा माना जाता है कि इस के पास परमाणु हमले को भी विफल करने की क्षमता है। यह कार केमिकल, न्यूक्लियर अटैक भी बेअसर करने में सक्षम है। कार में 8 इंच मोटे दरवाजे, पैनिक बटन, अलग से ऑक्सीजन सप्लाई, कार में राष्ट्रपति का मैचिंग ब्लड और सैटेलाइट फोन रहता है, जो हर वक्त पेंटागन से कनेक्ट रहता है। इसके अलावा बीस्ट के टायरों में स्पेशल स्टील रिम्स होता है. इसके टायर पंचर नहीं होते और फ्यूल टैंक में स्पेशल फोम होता है।

बाइडेन के साथ एयरफोर्स-वन के 2 प्लेन

बात अब बाइडेन (Joe Biden) के उस एयरफोर्स-वन की करते हैं जिस पर सवार होकर वह भारत आएंगे। उनके भारत आने से पहले ही अमेरिका की सीक्रेट सर्विस और व्हाइट हाउस का स्टाफ दिल्ली पहुंच गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान 2 एयरफोर्स-वन चलता है, एक तो जिसमें राष्ट्रपति होते हैं और दूसरा प्लेन जिसे सीक्रेट रखा जाता है। ताकि किसी तरह की समस्या आने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके।

यह भी पढ़ें: पलक झपकते ही दुश्मन को तबाह कर देगा Biden का यह ‘फुटबॉल’, भारत आ रहा प्रलय का हथियार

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago