Covid Testing: अब घर बैठे खुद करिए कोरोना टेस्ट, केमिस्ट शॉप पर मिलेगी Testing kit, जानें कितनी है कीमत

<p>
देश में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रहा है। उधर आईसीएमआर ने कहा कि कोविड टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। अब कोरोना की रेंडम जांच के लिए आपको ना तो स्वास्थ्य केंद्रों में जाने की आवश्यकता होगी और ना ही सैंपल कलेक्शन के लिए किसी को घर बुलाने की जरूरत है। आप खुद ही आसानी से कोरोना की जांच कर पाएंगे। घर में कोविड जांच के लिए पहले टेस्टिंग किट कोविसेल्फ (CoviSelf) अगले सप्ताह के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगी। कोविसेल्फ किट की कीमत 250 रुपए होगी, जिसमें टैक्स शामिल है। यह किट 15 मिनट में बता देगा की आपको कोरोना है कि नहीं।</p>
<p>
किट के साथ एक मैन्युल होगा जिसमें बताया जाएगा कि बिना किसी स्वास्थ्यकर्मी की मदद लिए आप कैसे खुद ही कोरोना की जांच कर सकते हैं। चूंकि यह रेपिड एंटीजन टेस्ट है, इसमें केवल नेजल स्वैब की जरूरत होगी। टेस्ट में केवल 2 मिनट का समय लगेगा और 15 मिनट के भीतर आपको परिणाम पता चल जाएगा। पॉजिटिव रिपोर्ट उससे भी काफी पहले आ जाएगी। यदि रिपोर्ट 20 मिनट के बाद आती है तो यह अवैध माना जाएगा। होम बेस्ड टेस्टिंग किट के ज्यादा परीक्षण की सलाह नहीं दी गई है। ICMR के अलावा डीसीजीआई ने भी होम बेस्ड टेस्टिंग किट की बाजार में बिक्री की मंजूरी दे दी है। हालांकि, यह टेस्टिंग किट तुरंत बाजार में उपलब्ध नहीं होगी, इसे व्यापक रूप से उपलब्ध होने में कुछ समय लगेगा। आईसीएमआर ने इसके लिए एक ऑन लाइन एप शुरू किया है। इस ऑन लाइन मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।</p>
<p>
इस एप की गाइड लाइन के अनुसार अपना टेस्ट करें और अगर आखिर में रिपोर्ट आती है कि आप कोरोना पॉजिटिव हैं तो घर पर आइसोलेट रह कर इलाज शुरू किया जा सकता है। आईसीएमआर ने कहा है कि कभी कभी वायरस कम प्रभावी या शरीर का इम्युनिटी अच्छी होने के कारण इस टेस्ट से रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आती। इसलिए जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आए उन सबको आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए जाना चाहिए।</p>
<p>
कोरोना की जांच अब बिल्कुल वैसे ही हो गई है जैसे घर बैठे आप यह पता कर लेते हैं कि शुगर है या नहीं है या शुगर है तो वो कितनी खतरनाक है। मतलब यह कि जैसे बीपी नापने का उपकरण और ब्लड शुगर पता करने की डोमेस्टिक किट हर मेडिकल स्टोर पर मौजूद है, वैसे ही अब कोरोना ऑन लाइन टेस्ट किट आपके मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर मौजूद है। अपने मोबाइल फोन में एप को इंस्टॉल कर कोरोना संक्रमण की जानकारी हासिल की जा सकती है।</p>
<p>
आईसीएमआर ने कहा है कोरोना ऑन लाइन टेस्ट किट केवल एक ही कंपनी की एप्रूव्ड की गई है। इस कंपनी का नाम माइलैव डिस्कवरी सोल्युशन लिमिटेड है। घर बैठे कोरोना टेस्ट किट की जानकारी इंडिया नैरेटिव हिंदी पर दिए इसी लिंक को क्लिक करेन पर पर भी मिल सकती है।  किट के वीडियो डेमॉन्स्ट्रेशन के लिए भी आप इस लिंक को  देख सकते हैं।</p>
<p>
देश में कोरोना वायरस से मचे हाहाकार के बीच अब भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बुधवार रात घर में किए जाने वाले रैपिड एंटीजन टेस्ट को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। अपनी एडवाइजरी में आईसीएमआर ने कहा है कि इस टेस्ट में जो लोग पॉजिटिव पाए जाएं, उन्हें सच में संक्रमित मान लिया जाए। दोबारा उनको टेस्ट कराने की जरुरत नहीं है। आईसीएमआर ने आगे यह भी कहा कि इस टेस्ट में जिसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आए उनकी आरटी-पीसीआर जांच जरूर करवाई जाए।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago