Hindi News

indianarrative

फरवरी 2022 में ओमिक्रॉन मचाएगा तहलका, रोजाना 1.5 लाख लोगों को बनाएगा अपना शिकार, देखें रिपोर्ट

courtesy google

देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इस पर काबू पाने के लिए केंद्र राज्यों सरकारों के साथ मिलकर तेजी से काम कर रही है। वैज्ञानिकों की मानें तो देश में अगले साल फरवरी में कोविड-19 की तीसरी लहर आ सकती है। फरवरी 2022 में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले पीक पर जा सकते हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक, 'सबसे खराब स्थिति' के दौरान फरवरी में रोजाना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 1.5 लाख से 1.8 लाख हो सकती है।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी जल्द करें ये काम,  बढ़कर मिलेगी सैलरी, होगा मोटा मुनाफा

वैज्ञानिकों ने ओमिक्रॉन को लेकर अपनी रिपोर्ट में कहा- 'फरवरी के बाद अगले महीने से ही ओमिक्रॉन के मामले घटने लगेंगे, इसलिए भारत को चिंतित होने की बजाय सावधान होने की जरूरत है। नया वेरिएंट ओमिक्रॉन जितनी तेजी से फैलेगा, उतनी ही तेजी से कम भी होगा।' उन्होंने साउथ अफ्रीका का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां तीन हफ्ते में केस की संख्या पीक पर पहुंच गई और संक्रमण के मामले कम होने शुरू भी हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की पीक संख्या 15 दिसंबर को करीब 23,000 रही, जो अब गिरकर औसतन 20,000 से नीचे हो चुका है। हालांकि संक्रमण से मौत के मामले अब भी डबल डिजिट में हैं और बढ़ रहे हैं।'

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: हजार वास्तु दोषों पर भारी है ये एक उपाय, पैसों की किल्लत से लेकर बांझपन जैसी परेशानियों को जड़ से करता है दूर

आपको बता दें कि ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यहां नए वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या 45 हजार के पार हो गई है। भारत में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 216 मामले सामने आए हैं। मंगलवार को महाराष्ट्र, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर में नए मामलों की पुष्टि हुई है। अभी ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं, जहां 11 नए मामले आने के बाद संख्या बढ़कर 65 हो गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन के शीर्ष अधिकारी ने सरकारों को ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते पूरे यूरोप में कोरोना वायरस के मामलों में 'महत्वपूर्ण बढ़ोतरी' के लिए तैयार रहने को कहा।