<p id="content">एक तरफ देश और दुनिया में कोरोना (COVID19) वैक्सीन का इंतजार हो रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत में कोरोना (COVID19) के कुल केस एक करोड़ के करीब पहुंच गए हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 36,652 नए मामले सामने आए हैं, जिनके साथ कुल आंकड़े 96,08,211 हो गए हैं। वहीं और 512 मौतों के साथ संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 1,39,700 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।</p>
देश में वर्तमान में 4,09,689 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक 90,58,822 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। भारत में रिकवरी दर 94.28 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा, "ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए भारत में सक्रिय मामले 4.2 लाख से नीचे हो गए। रिकवर हुए मामले में 90 लाख के निशान को पार कर गए हैं।"
<strong>महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित </strong>
महाराष्ट्र अब तक 1,842,587 मामलों के साथ सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। वहीं प्रतिदिन दर्ज किए जा रहे नए मामलों में 78 प्रतिशत योगदान दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का है, जिनमें <strong>महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।</strong>
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक के दौरान कहा था कि विशेषज्ञों का मानना है कि अगले कुछ सप्ताहों में कोविड -19 वैक्सीन तैयार हो जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वैज्ञानिकों के संकेत के साथ ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा।
<strong>दुनिया में कोरोना के 6.57 करोड़ मामले</strong>
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 6.57 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मृत्यु 15.1 लाख से अधिक हो गई है। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में दुनियाभर में संक्रमण के कुल मामले और मृत्यु क्रमश: 65,771,488 और 1,516,035 हैं।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है। यहां संक्रमण के 14,343,430 मामले और 278,605 मृत्यु दर्ज की गई है। वहीं संक्रमण के मामलों के हिसाब से वैश्विक सूची में भारत दूसरे स्थान पर है।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…