प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भारत में इतिहास रचा गया। भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 2.50 करोड़ से अधिक कोरोना टीके लगाए गए। एक दिन में 2.50 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन एक तरह से पीएम मोदी को बर्थडे गिफ्ट है। इससे पूर्व एक दिन में 1.33 करोड़ टीके लगाने का रिकॉर्ड बना था। वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। चीन में एक दिन में करीब 2.47 करोड़ टीके लगाए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने वैक्सीन सेवा अभियान का जायजा लेने के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का दौरा भी किया। जिस वक्त वह अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा ले रहे थे, उसी समय देश ने दो करोड़ टीके का आंकड़ा पार कर लिया। देशभर में इस मैगा वैक्सीनेशन के लिए बीजेपी ने 6 लाख से ज्यादा वॉलंटियर्स की फौज तैयार की थी, जो लोगों को वैक्सीन ड्राइव में शामिल होने में मदद पहुंचा रहे थे। इन वॉलंटियर्स से लोगों को वैक्सीनेशन की कतार तक पहुंचने और उन्हें सहूलियत से वैक्सीन लगवाने में मदद मिली।
शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण में 26.92 लाख लोगों का टीकों की खुराक देकर कर्नाटक शीर्ष पर रहा। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने रात नौ बजे तक के आंकड़ों के आधार पर ये जानकारी दी। मंत्री के कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार कर्नाटक के बाद बिहार में 26.6 लाख से अधिक खुराक दी गई। वहीं उत्तर प्रदेश में 24.8 लाख से अधिक खुराक, मध्य प्रदेश में 23.7 लाख से अधिक खुराक और गुजरात में 20.4 लाख से अधिक खुराक दी गई।