राष्ट्रीय

G20 के लिए तैयार हो रही दिल्ली, हाई अलर्ट पर रहेंगे पांच सरकारी व तीन निजी अस्पताल

G20: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि सभी उन्नत सुविधाओं से सुसज्जित 106 एम्बुलेंस आगामी जी-20 (G20) शिखर सम्मेलन के दौरान किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहेंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने शिखर सम्मेलन के लिए की जा रही स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष अधिकारियों और इसके तहत विभिन्न अस्पतालों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की विशेष टीमें गठित की गई हैं, जिससे कि सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरी करने में किसी तरह की परेशानी न हो। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विभाग के अधिकारियों व अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

भारद्वाज ने आगे कहा कि लोक नायक अस्पताल ने 20 बिस्तर, जीबी पंत अस्पताल ने 10 बिस्तर, जीटीबी अस्पताल ने 20 बिस्तर, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ने 65 बिस्तर और बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल ने शिखर सम्मेलन के दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 40 बिस्तर आरक्षित किए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए दिल्ली के विभिन्न होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा, “इस व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की 80 टीमें बनाई गई। ये टीमें इन 25 होटलों में सभी मेहमानों की सेवा करेंगी। इन 80 टीमों में से 75 टीमें शिफ्ट में काम करेंगी।”

यह भी पढ़ें: America Vs Russia: भारत की G20 में बढ़ सकती है परेशानी, जाने क्या है पूरा मामला

प्रत्येक होटल को तीन टीमें सौंपी गई हैं, इनमें से प्रत्येक आठ घंटे की शिफ्ट में काम करेगी। भारद्वाज ने कहा, ये टीमें मेहमानों को उनके संबंधित समय-सारणी के अनुसार चौबीसो घंटे सेवा देने के लिए तैयार रहेंगी। भारद्वाज ने कहा, किसी भी चिकित्सीय आपात स्थिति में, सूचना मिलते ही ये एम्बुलेंस मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचाएंगी। मालूम हो 8-10 सितंबर तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में दुनियाभर के दिग्गज नेता जी-20 बैठक के लिए इकट्ठा होंगे। इसमें अमेरिका, कनाडा, चीन, तुर्की, यूके समेत करीब 29 देशों के राष्ट्र प्रमुख दिल्ली आएंगे।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago