बाल-बाल बची दिल्ली, पुलिस ने धर दबोचे 4 आतंकवादी

सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता की वजह से दिल्ली एक बार फिर दहलने से बच गयी। आतंकियों के गिरोह ने दिल्ली में कई जगह हमला करने की साजिश की थी। बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 120 राउंड का गोला-बारूद और चार अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद की गई है। पुलिस का दावा है कि ये कुछ दिन पहले ही दिल्ली आए थे और आतंकी हमला करने की फिराक में थे।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवकों में मारे गए आतंकी बुरहान कोका का छोटा भाई इश्फाक माजिद कोका भी शामिल है। बुरहान कोका जम्मू-कश्मीर में अल कायदा के एक ऑफशूट अंसार गजावत-उल-हिंद का पूर्व प्रमुख था।बाकी तीन युवकों की पहचान अल्ताफ अहमद डार, मुश्ताक अहमद गनी और आकिब सफी के रूप में हुई है।

इनमें से एक अल्ताफ कपड़े की एक दुकान में सेल्समैन के तौर पर काम करता है। इश्फाक जम्मू से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। वहीं, मुश्ताख श्रीनगर में एक टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करता है।

खुफिया एजेंसियों ने इत्तला दी थी कि कश्मीरी युवकों का एक ग्रुप दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रुका हुआ है। इनके पास भारी मात्रा में गोला-बारुद है। ये सभी आईटीओ और दरियागंज के आसपास के इलाकों का चक्कर लगाने वाले हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये सभी 27 सितंबर को दिल्ली आए थे और पहाड़गंज में रुके हुए थे।

स्पेशल सेल के डीसीपी पीएस कुशवाहा ने कहा, “सूचना मिलने के तुरंत बाद ही आईटीओ के आसपास ट्रैप बिछा दिया गया। टीम ने काफी सावधानीपूर्वक काम किया और सभी आरोपियों को रिंग रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान कुछ दूरी तक उनका पीछा करना पड़ा और हाथापाई भी हुई।”

कोका के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद कथित तौर पर एजीएच के कैडर्स ने उसके छोटे भाई इश्फाक से संपर्क साधा और उससे अपने आउटफीट के लिए काम करने की बात कही। इश्फाक ने बाद में अपने साथ तीन अन्य युवाओं को जोड़ा। इसके बाद आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए ये सभी हथियार और गोला-बारुद के साथ दिल्ली आए।.

सतीश के. सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago