राष्ट्रीय

दुर्गा पूजा के दौरान, दिल्ली का CR पार्क बन जाता है मिनी कोलकाता

नवरात्रि का त्योहार पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, मगर पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा (Durga Puja) की रौनक कुछ अलग ही होती है। नवरात्रि पर्व खासकर बंगाली समुदाय के लिए बहुत विशेष महत्व रखता है। नवरात्रि, नौ दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का पर्व है लेकिन बंगाली लोग सिर्फ पांच दिन दुर्गा पूजा करते हैं। दुर्गा पूजा के खास अफसर पर देवी दुर्गा की एक बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाती है, पूरा पंडाल को बहुत भव्य तरीके से सजाया जाता है। मालूम हो पंडाल सजाने की परंपरा न सिर्फ कोलकाता में बल्कि अब हर शहर में दिखाई देने लगी है। वहीं बंगाल की दुर्गा पूजा को बंगाली दूर बैठकर भी बहुत याद करते हैं। जो लोग बंगाल से बाहर आ गए हैं, उनके लिए अपने ही शहर में दुर्गा पूजा का वही आनंद महसूस करना इतना भी सहज नहीं होता है। लेकिन दिल्ली में रहने वालों के लिए ऐसा संभव है। आपने दिल्ली के सीआर पार्क, चितरंजन पार्क का नाम तो सुना ही होगा। ये इलाका बंगालियों से भरा है। इसे ‘मिनी कोलकाता’ कहा जाता है।

CR पार्क: चित्तरंजन पार्क के आसपास कई दुर्गा पूजा वाली जगह हैं, जहां आप भी जा सकते हैं। सीआर पार्क काली मंदिर, दुर्गा पूजा, मेला ग्राउंड, नवपल्ली, डी ब्लॉक और बी ब्लॉक में दुर्गा पंडाल लगाए जाते हैं, जहां बंगाली इस त्योहार को खूब धूमधाम से मानते हैं। इन पंडालों को आप रास्ते में आते जाते देख सकते हैं या फिर अगर गाड़ी या ऑटो से जा रहे हैं। लेकिन हां, इन पंडालों के आसपास इतनी भीड़ रहती है कि आवाजाही काफी ज्यादा प्रभावित होती है।

CR पार्क काली मंदिर: सीआर पार्क में काली मंदिर या काली बाड़ी पंडाल के साथ पारंपरिक तरीके से दुर्गा पूजा मनाती है और इसकी सजावट भी पारंपरिक तरीके से की जाती है। काली बाड़ी परिसर के मुख्य मैदान में दुर्गा पूजा पंडाल लगाया जाता है, जिसमें खाने-पीने के स्टॉल भी लगे होते हैं।

ये भी पढ़े: गरबा का छाएगा सुरूर जब फाल्गुनी पाठक की धुन में झूम उठेंगे मुम्बई वासी

मेला ग्राउंड: यह दुर्गा पूजा पंडाल सीआर पार्क के मेला ग्राउंड में लगता है और दिल्ली में सबसे बड़ी मूर्तियों में से एक के लिए जाना जाता है। इस साल, भले ही उत्सव अपने पूरे जोरो-शोरो पर है, लेकिन कोविड की वजह से पूजा समिति ने अपनी सामान्य 17-फीट की मूर्ति की तुलना में इस बार 14 फीट की छोटी मूर्ति लगाने का फैसला किया है।

बी ब्लॉक: अगर पंडाल में घूमने-फिरने के लिए सीआर पार्क जा रहे हैं, तो आप बी ब्लॉक के दुर्गा पंडाल को बिल्कुल भी मिस न करें। यह दुर्गा पूजा सीआर पार्क के बी ब्लॉक के एक मैदान में की जाती है और अपने थीम-आधारित पंडाल और फूड स्टॉल के लिए काफी प्रसिद्ध है। इस साल पूजा समिति ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ थीम के साथ जाने का फैसला किया है।

कॉपरेटिव मैदान दुर्गा पूजा: सीआर पार्क के के ब्लॉक में कॉपरेटिव मैदान में यह दुर्गा पूजा पंडाल क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध लोगों में से एक है, जहां हर साल थीम पर आधारित पंडाल लगाया जाता है। यहां कई फूड, होम डेकोरेशन, कपड़ों के स्टाल्स भी लगते है, जहां से आप खरीदारी कर सकते हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago