दिल्ली दंगों पर लिखी किताब की रिकॉर्ड बुकिंग, अब घर-घर बांटेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली दंगों पर आने वाली किताब <strong>'दिल्ली रायट्स 2020 : द अनटोल्ड स्टोरी'</strong> को घर-घर बांटने की तैयारी की है। ब्लूम्सबरी प्रकाशन की ओर से छपाई से इनकार करने के बाद किताब को खासी ख्याति मिलने के कारण, इसकी रिकॉर्ड बुकिंग हो रही है। ब्लूम्सबरी के हाथ खींच लेने से गरुड़ प्रकाशन की ओर से प्रकाशित होने वाली इस किताब की दो दिनों में 20 हजार लोगों ने प्री बुकिंग की है।

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता का कहना है कि, " भाजपा इस किताब को दिल्ली की जनता के बीच पहुंचाएगी। पार्टी कार्यकर्ता घर-घर किताब बांटकर दिल्ली के दंगों का सच बताने की कोशिश करेंगे। मोनिका अरोड़ा, सोनाली चितलकर और प्रेरणा मल्होत्रा की लिखी इस पुस्तक में दिल्ली दंगों को एक सुनियोजित साजिश का परिणाम बताया गया है। फरवरी में हुए दंगों का किस तरह से कुछ लोगों ने तानाबाना बुना, इसको लेकर इस किताब में खुलासे किए गए हैं। "

प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने किताब के प्रकाशन में रोड़े अटकाने वालों पर भी निशाना साधा है। उन्होंने अपने बयान में कहा, <strong>'दिल्ली रायट्स 2020 : द अनटोल्ड स्टोरी'</strong> किताब को जिन लोगो ने रोकने की कोशिश की थी, देश की जनता ने उन्हें 2 दिन में 20,000 कॉपी खरीद कर मुंहतोड़ जवाब दिया है। दिल्ली भाजपा इस पुस्तक को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेगी।"

बीजेपी दिल्ली मीडिया रिलेशंस हेड नीलकांत बख्सी ने आईएएनएस को बताया कि, <strong>'दिल्ली रायट्स 2020 : द अनटोल्ड स्टोरी'</strong> किताब बाजार में आने से पहले ही लोकप्रिय हो चुकी है। दिल्ली के दंगों का पदार्फाश करने वाली इस किताब को जनता तक पहुंचाकर बीजेपी सबको नापाक साजिश से रूबरू कराएगी। सितंबर में किताब जन-जन तक पहुंचाई जाएगी।

बता दें कि 22 अगस्त को <strong>'दिल्ली रायट्स 2020 : द अनटोल्ड स्टोरी'</strong> किताब का बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने विमोचन किया था। एक वर्ग की ओर से किताब का विरोध किए जाने पर ब्लूम्सबरी ने इसके प्रकाशन से उसी दिन हाथ खींच लिए थे। जिसके बाद अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मुद्दे पर काफी हंगामा मचा। ब्लूम्सबरी के हटने के बाद गरुड़ प्रकाशन ने किताब प्रकाशित करने का फैसला किया।.

डॉ. शफी अयूब खान

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago