भारत के खिलाफ साजिश रचने से पाकिस्तान (Pakistan) बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर कड़ी निगरानी के चलते अब पाकिस्तान हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। यही नहीं खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान अब तस्करी के लिए ड्रोन (drones) का काफी ज्यादा उपयोग कर रहा है। यही वजह है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल सीमा पर ड्रोन एक्टिविटी दोगुनी हुई है।
दरअसल, 2021 में जहां 109 ड्रोन की गतिविधियों को देखा गया था, वहीं इस साल सितंबर तक यह संख्या बढ़कर 214 हो गई है। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार गुजरात, जम्मू, पंजाब, राजस्थान और कश्मीर की सीमा पर ड्रोन एक्टिविटी देखी गई है। 2021 से इस साल सितंबर तक कुल 323 बार भारत पाक सीमा और LoC पर ड्रोन देखे गए हैं। भारत पाक सीमा की बात करें तो गुजरात सीमा के करीब 6 बार, जम्मू के करीब 51 बार, राजस्थान सीमा के करीब 24 बार और सबसे अधिक पंजाब सीमा के करीब 236 बार ड्रोन देखे गए हैं।
ये भी पढ़े: अब भारत में बनेगा Russia का ये खतरनाक हथियार, पलक झपकते ही दुश्मन ढेर
वहीं, एलओसी की बात करें तो 2021 से इस साल सितंबर तक जम्मू में दो बार और कश्मीर में 5 बार ड्रोन देखे गए हैं। इस साल अब तक सुरक्षा एजेंसियों ने कुल 11 ड्रोन मार गिराए हैं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, ड्रोन से हथियार और ड्रग्स भेजने के लिए पाकिस्तानी जासूस एजेंसी आईएसआई ने एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार ड्रोन हब तैयार किए हैं।
सीमा पार तैयार किए गए ड्रोन हब
सूत्रों के मुताबिक, सीमा पार स्मगलरों और आतंकियों के सहयोग से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने ऐसे ड्रोन सेंटर खोले हैं। फिरोजपुर और अमृतसर के बीच कईं पाक बॉर्डर आउटपोस्ट पर ड्रोन एक्टिविटी देखी गई है। सूत्र बताते हैं कि सीमा के उस पार कई जगहों पर पाक रेंजर्स की मदद से स्मगलर ड्रोन उड़ाते हैं। वहीं, जीपीएस कंट्रोल वाले ड्रोन का ज्यादा इस्तेमाल पाकिस्तान के आतंकी और स्मगलर कर रहे हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…