Chinese App: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देश में अवैध रूप से चल रहे चाइनीज लोन एप (Chinese App) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पेटीएम, रेजरपे और कैश फ्री एप के बेंगलुरू में मौजूद छह ठिकानों पर छापेमारी की। जिसके बाद खुलासा हुआ है कि, इन ऐप का संचालन चीन के नागरिकों द्वारा किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान ईडी ने गैर कानूनी रूप से कमा कर बैंक खातों में जमा किए गए 17 करोड़ रुपये को भी जब्त कर लिया है। ईडी की ओर से जारी बयान के मुताबिक ईडी द्वारा बेंगलुरू के छह ठिकानों पर शुक्रवार से शुरू हुई छापेमारी की कार्रवाई आज भी जारी रही। रेड के दौरान मर्चेंट आईडी, फर्जी दस्तावेजों के साथ ही चीनी में बैठे लोगों द्वारा चलाये जाने वाले इन एप (Chinese App) के बैंक खातों में जमा 17 करोड़ रुपये को जब्त कर लिया गया है।
इन एप के खिलाफ बेंगलुरू पुलिस की साइबर क्राइम सेल में 18 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं, इसकी जांच की जिम्मेदारी ईडी को सौंपी गई है। ईडी की जांच में सामने आया कि इन एप के संचालकों द्वारा फेक दस्तावेजों का इस्तेमाल कर भारतीय नागरिकों को डमी निदेशक बनाकर अवैध रूप से पैसा कमा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Noida Electronics Hub में चीनी जासूस! और कितने घुसपैठिए हैं नोएडा में!
ED के अनुसार रेजोरपे प्राइवेट लिमिटेड, कैश फ्री पेमेंट्स और पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड कंपनियों के ऑफिस की तलाशी के दौरान यह बात सामने आई है कि, ये सभी एप पूर्ण रूप से चीन से नियंत्रित और संचालित हो रहे हैं। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की बेवसाइट पर इन एप द्वारा दी गई जानकारी और पता फर्जी हैं। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच को और तेज कर दिया है।
बता दें कि, पिछले काफी समय से चीन के कई नागरिक अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। अभी हाल में नोएडा में लोन देने वाले चीनी ऐप को लेकर कुछ चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी हुई है। ये लोग पहले तो लोगों को छोटी रकम की लोन देते थे उसके बाद उससे जबरन मोटी रकम ऐठते थे। भारत सरकार इस वक्त चीनी ऐपों को लेकर काफी सख्त है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…