राष्ट्रीय

Exit Poll: त्रिपुरा-नागालैण्ड में BJP की सरकार, मेघालय में फंसा पेंच

Exit Poll: 2024 के आम चुनावों से पहले 2023 में पहले तीन राज्यों की विधानसभाओं के लिए मतदान हो चुका है। चुनावी रणनीतिकारों और प्री पोल सर्वे का मानना है कि त्रिपुरा और नागालैण्ड में तो बीजेपी स्पष्ट तौर पर सरकार बनाती नजर आ रही है लेकिन मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं।

पूर्वोत्तर भारत के इन तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय में चुनाव परिणाम 2 मार्च, 2023 को घोषित किए जाएंगे। त्रिपुरा में एक ही चरण में 16 फरवरी को मतदान करवाया गया था, जबकि मेघालय और नागालैंड में भी एक ही चरण में सोमवार, 27 फरवरी को मतदान करवाया गया।

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर आए एक्जिट पोल में भी वहां बीजेपी की सरकार फिर से बनती हुई दिख रही है। एक्जिट पोल के नतीजों में त्रिपुरा में बीजेपी को 45 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। राज्य में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं। विभिन्न एक्जिट पोल के औसत के आधार पर पोल ऑफ एक्जिट पोल में त्रिपुरा में बीजेपी को 31, लेफ्ट फ्रंट को 15 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को एक भी सीट हासिल नहीं होने का अनुमान है।

इंडिया टुडे के एक्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी आसानी से बहुमत हासिल कर लेगी। इंडिया टुडे के मुताबिक, बीजेपी त्रिपुरा में 36 से 45 सीटों के बीच जीतेगी। ”टाइम्स नाओ-ईटीजी रिसर्च” के एक्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी को 21 से 27 कांग्रेस को शून्य और लेफ्ट फ्रंट को 18 से 24 सीटें मिल सकती हैं। ‘ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़’ के एक्ज़िट पोल के मुताबिक बीजेपी को 29 से 36 कांग्रेस को शून्य और लेफ्ट फ्रंट को 13 से 21 सीटें मिलने का अनुमान है।

नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद आए एक्जिट पोल में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। विभिन्न एक्जिट पोल के औसत के आधार पर पोल ऑफ एक्जिट पोल में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को विधानसभा की कुल 60 सीटों में से 42, कांग्रेस को 1 और एनपीएफ को 6 सीटें मिलने का अनुमान है।

‘ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़’ के एक्ज़िट पोल के मुताबिक नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 35 से 43 सीटों पर जीत हासिल होने की संभावना जताई गई है। इस सर्वेक्षण के मुताबिक 60 सीटों वाली नगालैंड विधानसभा में कांग्रेस सिर्फ 1 से 3 सीटें जीत पाएगी।

नगालैंड में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 31 है। ‘ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़’ के एक्ज़िट पोल के अनुसार कांग्रेस को एस से तीन और एनपीएफ को दो से पांच सीटें मिलने का अनुमान है।

‘इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया’ के एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 38 से 48, कांग्रेस को 1 से 2 और एनपीएफ को 3 से 8 सीटें हासिल होने का अनुमान है। ”टाइम्स नाओ-ईटीजी रिसर्च” के एक्जिट पोल में बीजेपी को 39 से 40, कांग्रेस को शून्य और एनपीएफ को 4 से 8 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं।

मेघालय विधानसभा चुनाव को लेकर पोल ऑफ एक्जिट पोल में कुल 60 सीटों में से बीजेपी को 6 सीटें, कांग्रेस को 6 सीटें और एनपीपी को 20 सीटें हासिल होने का अनुमान है। इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एक्जिट पोल में बीजेपी के 4 से 8, कांग्रेस के 6-11 और एनपीपी के 18 से 24 सीटें जीतने का अनुमान है।

‘जन की बात’ की बात के एक्जिट पोल में मेघालय में बीजेपी को 3 से 7, कांग्रेस को 6 से 11 और एनपीपी को 11 से 16 सीटें मिल सकती हैं। ‘टाइम्स नाओ-ईटीजी रिसर्च’ के अनुसार बीजेपी को 3 से 6, कांग्रेस को 2 से 5 और एनपीपी को 18 से 26 सीटें मिलने का अनुमान है। ‘ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़’ का अनुमान है कि बीजेपी को 6 से 11, कांग्रेस को 3 से 6 और एनपीपी को 21 से 26 सीटें मिल सकती हैं।

Rajeev Sharma

Rajeev Sharma, writes on National-International issues, Radicalization, Pakistan-China & Indian Socio- Politics.

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago