G-20 Summit:उत्तराखंड के रामनगर में 28 से 30 मार्च तक चलने वाली जी-20 समिट(G-20 Summit) आज मंगलवार से शुरू हो गई।इसके लिए 17 देशों के 51 प्रतिनिधि उत्तराखंड पहुंच गए हैं। पंतनगर एयरपोर्ट पर मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कलाकारों ने मेहमानों के स्वागत में छोलिया नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसके बाद उन्हें सुपर डिलक्स बस से रामनगर के लिए रवाना किया गया। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 3.30 बजे तक रामनगर पहुंचने संभावना है।मेहमानों को पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट से गड़प्पू के बीच 350 स्थानों पर 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। रूट पर लगे 34 सीसीटीवी की निगरानी सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से की जा रही है। विदेशी मेहमानों के फ्लीट में छोटे-बड़े 23 वाहन शामिल हैं। वहीं, रुद्रपुर से नैनीताल रोड जीरो जोन में तब्दील की गई है।
मेहमानों के लिए अदरक की चाय, मडुए की रोटी और भट की चुड़कानी उत्तराखंड शासन के सचिव डा. पंकज पांडेय ने सोमवार को पंतनगर एयरपोर्ट व रेडिशन होटल का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। होटल में मेहमानों के लिए चार तरह की चाय होगी
यह भी पढ़ें: IIT गुवाहाटी दुनिया की टॉप युनिवर्सिटियों में हुई शामिल।
17 देशों के 51 प्रतिनिधि जिसमें से 18 प्रतिनिधि भारत से, रसिया से 04, नाइजीरिया से 01, फ्रांस से 02, इटली से 02, यूएसए से 02, कोरिया से 01, यूनाइटेड किंगडम से 05, जापान से 01, स्पेन से 01, साउथ अफ्रीका से 04, ऑस्ट्रेलिया से 01, नीदरलैंड से 01, कनाडा से 02, सऊदी अरब से 03, ब्राजील से 01, चाइना से 02 से प्रतिनिधि पहुंचे। जबकि यूरोपियन संघ के 03 सदस्य रामनगर पहुंचे।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…