Hindi News

indianarrative

जी-20 समिट से पहले पीएम मोदी और इटली के पीएम द्राघी की मुलाकात से कांग्रेस के ‘कुछ बड़े’ नेताओं के फ्यूज उड़े!

दिल्ली में 'कुछ लोगों' को चुभ रही है पीएम मोदी और पीएम द्राघी का ये फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इटली और रोम यात्रा और इस दौरान पोप से मुलाकात को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कोतुहल भरी निगाह से देखा जा रहा है। विदेशी नेताओं और मीडिया के कौतुहल की बात तो समझ में आती है लेकिन देश के भीतर कुछ लोग मोदी की इटली और रोम यात्रा से खासे परेशान हैं। उनके माथे पर चिंता की रेखाएं देखी जा रही हैं। ये वही लोग हैं जिनका इटली से खास संबंध है।

बताया जा रहा है कि इटली के प्रधानमंत्री द्राघी से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने और एक दूसरे के साथ गोपनीय जानकारी साझा किए जाने पर भी चर्चा की है। अगर ये समझौता वास्तविकता की सतह पर आता है तो भारत की एक प्रमुख सियासी दल के कुछ लोगों के भविष्य पर 'राहु-केतु' ग्रहण लगा सकते हैं। पीएम मोदी की इटली यात्रा ये सशंकित लोगों को डर है कि पीएम मोदी को इटली के पीएम द्राघी कोई ऐसी चीज रिटर्न गिफ्ट में न दे दें जिससे उनकी पोल खुल जाए। 

बहरहाल,  2 नवंबर तक रोम, इटली, ग्लासगो और ब्रिटेन की यात्रा पर हैं। अपने पांच दिवसी यात्रा के दौरान वो कई मुद्दों पर बात करेंगे। यहां वो 16वें G-20शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे जहा उन्होंने प्रधानमंत्री मारियो द्राघी से मुलाकात की। इससे पहले पीएम प्रधानमंत्री मारियो द्राघी ने रोम के पलाज्जो चिगी में पीएम मोदी की अगवानी की। पीएम मोदी को वहां पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गाय। खबरों की माने तो दोनों नेताओं ने बैठक के दौरान द्विपक्षीय औऱ आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की। अब पीएम मोदी शनिवार को वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें- इटली-ब्रिटेन के लिए रवाना हुआ प्रधानमंत्री Narendra Modi

जी20शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित वैश्विक अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र को सुधारने की दिशा में चर्चा करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी इस सम्मेलन में विकास और जलवायु परिवर्तन पर भी चर्चा करेंगे। रोम पहुंचने पर प्रधानमंत्री का इटली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और इटली में भारत के राजदूत द्वारा स्वागत किया गया। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें जी-20शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम पहुंचे। प्रधानमंत्री का इटली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और इटली में भारत के राजदूत ने स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- इंडिया पर एटम बम से नहीं बल्कि दुश्मन इस खतरनाक हथियार से कर सकता है हमला

अपने इस दौरे से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि, वो कोविड-19 महामारी सामने आने के बाद वह पहली बार किसी शिखर सम्मेलन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि जी-20 की बैठक वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों और महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को समावेशी व सतत तरीके से मजबूती देने के उपायों पर चर्चा का मौका प्रदान करेगी।