Good News: एलन मस्क की 'टेस्ला' पहुंची बेंगलुरु, 'सड़क से स्पेस' तक भारत मारेगा छलांग

इलेक्ट्रिक कार के शौकीन, पर्यावरणॉविद, सरकार और देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर है। खबर यह है कि दुनिया के अमीरों में नंबर दो पर काबिज एलन मस्क की टेस्ला कार को भारत में बनाए जाने का ऐलान कर दिया है। केवल ऐलान ही नहीं बल्कि एलन मस्क ने भारत में रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है। एलन मस्क के भारत आने से अब और भी कंपनियां भारत की ओर रुख कर रही हैं। ऐसा अनुमान है कि इस साल लगभग 700 नई कंपनियां भारत में अपना व्यवसाय शुरू कर सकती हैं। एलन मस्क इसरो से काफी प्रभावित है।  इसलिए ऐसा भी कहा जा रहा है कि एलन मस्क हाईपर लूप और भारत की निजी अंतरिक्ष परियोजनाओं में भी निवेश कर सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एलन मस्क के भारत आने के बाद माना जा रहा है कि भारत सड़क से सीधा स्पेस में छलांग लगाएगा।

फिलहाल खबर यही है कि विश्व के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी 'टेस्ला' ने भारत में टेस्ला इंडिया मोटर्स ऐंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Tesla India Motors and Energy Pvt Ltd with RoC Bangalore) नाम से बेंगलुरु में रजिस्ट्रेशन कराया है। कंपनी यहां लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण और कारोबार करेगी। टेस्ला बेंगलुरु के अलावा मुंबई दिल्ली जैसे शहरों में रजिस्ट्रेशन करवाने वाली है। वह बेंगलुरु में एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट के साथ अपना परिचालन शुरू करेगी।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने टेस्ला का स्वागत किया है। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अनुसार, टेस्ला 8 जनवरी को बेंगलुरु में पंजीकृत हुई है। इसका रजिस्ट्रेशन नंबर 142975 है। वैभव तनेजा, वेंकटरंगम श्रीराम और डेविड जॉन फेंस्टीन इसके निदेशक हैं। वैभव तनेजा टेस्ला में CFO हैं, जबकि फेंस्टीन टेस्ला में ग्लोबल सीनियर डायरेक्टर, ट्रेड मार्केट एक्सेस हैं। कंपनी भारत में मॉडल 3 को लॉन्च कर सकती है। साल की पहली तिमाही के अंत में डिलीवरी शुरू हो सकती है।

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पिछले वर्ष अक्टूबर में एक ट्वीट में कहा था कि उनकी कंपनी 2021 में भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी। मस्क ने एक ट्वीट के जवाब में कहा था कि निश्चित रूप से उनकी कंपनी अगले साल भारत में दस्तक देगी।

टेस्ला की वार्षिक बिक्री में 2020 में 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उसने 2020 में 499,500 वाहनों की डिलिवरी की। इनमें अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 180,570 स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और सेडान की डिलिवरी शामिल है। टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप शुरू होने से पहले 2020 में पांच लाख वाहनों की डिलिवरी का लक्ष्य रखा था।

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पिछले हफ्ते ही गुरुवार को दुनिया के सबसे अमीर व्यवसाई के बने थे। उन्होंने एमेजॉन के जेफ बेजॉस को पीछे छोड़ दिया था।एलन मस्क की नेटवर्थ बढ़कर 188 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक हो गई, जो कि एमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजॉस की नेटवर्थ 187 बिलियन यूएस डॉलर से एक बिलियन डॉलर ज्यादा है।.

सतीश के. सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago