Gujarat Local Body Election 2021 Result Live: बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप, स्थानीय निकायों से कांग्रेस का सूपड़ा साफ

<p>
Gujarat Tehsil-Panchayat Election Result 2021: गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी ने नगर निकाय चुनावों (Gujarat Local Body Elections) में जबरदस्‍त सफलता हासिल की है। राज्य में दूसरे चरण के निकाय चुनावों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप कर दिया है। पार्टी ने सभी 31 जिला पंचायतों पर जीत हासिल कर कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया। बीजेपी ने 81 नगरपालिकाओं में से 70 पर जीत हासिल की और वह 231 तालुका पंचायतों में अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस से बहुत आगे है। अभी तालुका पंचायतों के नतीजे आने वाकी है।</p>
<p>
इससे पहले गुजरात में पिछले महीने हुए निकाय चुनावों के पहले चरण में बीजेपी ने सभी छह नगर निगमों में जीत हासिल की थी। दूसरी ओर, कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद गुजरात प्रदेश अध्‍यक्ष अमित चावड़ा और राज्य कांग्रेस विधायक दल के नेता परेश धनानी ने इस्तीफा दे दिया है।</p>
<p>
दूसरे चरण के चुनावों के लिए मतगणना मंगलवार सुबह 9 बजे शुरू हुई। अबतक बीजेपी ने 8,261 सीटों में से 6,110 सीटें जीत ली हैं, जिसके लिए परिणाम शाम तक राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित किए हैं। जिला और तालुका पंचायतों और नगरपालिका परिषदों में दूसरे चरण में कुल 8,474 सीटों थीं। 28 फरवरी को चुनाव हुए थे। कांग्रेस केवल 1,768 सीटें जीत पाई और अभी तक केवल तीन नगरपालिकाओं में जीत हासिल कर सकी है। कांग्रेस एक भी जिला पंचायत नहीं जीत सकी, लेकिन कुछ तालुका पंचायतों में आगे है। आम आदमी पार्टी ने 42 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने अब तक 286 सीटें हासिल की हैं।</p>
<p>
ऐसे में जब बीजेपी भारी जीत की ओर अग्रसर है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिणामों से पता चलता है कि गुजरात पार्टी के विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ मजबूती से कायम है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पूरे गुजरात में नगरपालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत चुनावों के परिणाम एक स्पष्ट संदेश देते हैं – गुजरात भाजपा के विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ है।’ उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के प्रति अटूट विश्वास और स्नेह के लिए मैं गुजरात के लोगों को नमन करता हूं।’</p>
<p>
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘गुजरात के ग्रामीण इलाकों में लोगों और किसानों ने बीजेपी को विजयी बनाया और गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों में सरकार की कल्याणकारी नीतियों पर विश्वास की मुहर लगाई।’ शाह ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और प्रदेश बीजेपी प्रमुख सी आर पाटिल के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को भी शानदार जीत के लिए बधाई। उन्होंने कहा, ‘मैं जनता को नमन करता हूं।’</p>
<p>
राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि 8,474 सीटों में से 237 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध रहे। नगर पालिकाओं चुनाव में मतदान प्रतिशत 59.05, जिला पंचायतों के लिए 66.67 प्रतिशत और तालुका पंचायतों के लिए 66.86 प्रतिशत रहा। तालुका पंचायतों में दो सीटों और नगरपालिकाओं में 24 सीटों के लिए उपचुनाव भी हुए। बीजेपी ने उन सभी छह नगर निगम में जीत दर्ज की थी जिसके लिए चुनाव पहले चरण में 21 फरवरी को हुए थे।</p>
<p>
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पार्टी की अभूतपूर्व जीत का स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी ने पूरे राज्य में जीत हासिल की है, चाहे वह आदिवासी क्षेत्र हो, सौराष्ट्र या मध्य, उत्तर या दक्षिण गुजरात में हो, जबकि कांग्रेस का लगभग सफाया हो गया है। उन्होंने कहा, ‘चुनावों के परिणामों ने साबित कर दिया है कि गुजरात बीजेपी का गढ़ और रहेगा।’ आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर रुपाणी ने कहा कि हजारों सीटों में से कुछ जीतना कोई मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी से अधिक सीटें जीती हैं।’</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago