ज्ञानवापी मस्जिद में आखिरी दिन का सर्वे शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ विशेष लेंस से हो रही वीडियोग्राफी

<div id="cke_pastebin">
<p>
ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का अंतिम दिन है। बीते दो दिनों में सर्वे एवं वीडियोग्राफी का करीब 90प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। आज सर्वे का थोड़ा काम बाकी है जिसे पूरा कर लिया जाएगा।  कल यानी 17मई एडवाकेट कमिश्‍नर को कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश करनी होगी। दरअसल, आज सोमवार का दिन होने के कारण  काशी-विश्‍वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले भक्‍तों का तांता लगा हुआ है। इस वजह से पुलिस-प्रशासन सुबह से ही अलर्ट मोड में है। वाराणसी की सड़कों और ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।</p>
<p>
बता दें कि शृंगार गौरी सहित अन्य विग्रहों की वस्तुस्थिति जानने के लिए कल करीब 4घंटे सर्वे चला था। इस दौरान मस्जिद की पश्चिमी दीवार, नमाजस्थल के साथ ही तहखाने को सर्वे टीम ने दोबारा देखा। हिंदू पक्ष ने दावा किया कि सर्वे में काफी सकारात्मक वस्तुएं मिली हैं, जो कमीशन रिपोर्ट में शामिल होंगी। सर्वे सोमवार को भी जारी रहेगा। कोर्ट कमिश्नर मंगलवार को सिविल जज की अदालत में रिपोर्ट सौंपेंगे।</p>
<p>
<strong>सर्वे के लिए नियुक्‍त किए गए हैं 3कोर्ट कमिश्‍नर</strong></p>
<p>
वादी की मांग पर ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के लिए वाराणसी में सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत ने तीन कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किए हैं। सर्वे की कार्यवाही पर सभी की निगाहें टिकी हैं। शनिवार को पहले दिन पश्चिमी दीवार व तहखाने की वीडियो तथा फोटोग्राफी हुई थी। तहखाने के चार कमरों में धार्मिक चिह्न मिलने की चर्चा थी। रविवार को तय समय सुबह आठ बजे कोर्ट कमिश्नर ने पक्षकारों के साथ कार्यवाही शुरू की। मस्जिद का हाल, दीवार, चौहद्दी और दीवारों का माप-जोख हुआ।</p>
<p>
हर स्थान की बकायदा वीडियो व फोटोग्राफी कराई गई। कोर्ट कमिश्नर ने पक्षकारों से भी सलाह ली। जहां-जहां कोर्ट कमिश्नर ने निर्देश दिए, अफसरों ने प्रकाश की व्यवस्था, सफाई के लिए मजदूर, मापी के लिए संसाधन, मलबा या सामान हटाने की व्यवस्था उपलब्ध कराई। दोपहर 12बजे सर्वे को खत्म कर लिया गया था लेकिन सभी लोग लगभग सवा घंटे बाद परिसर से बाहर निकले।</p>
<p>
सूत्रों के मुताबिक दक्षिणी ओर स्थित तहखाना, जो नंदी की दिशा में है, एक कमरे में बांस व बल्लियां पड़ी थीं। पास में एक बड़े गड्ढे में पानी भी भरा था। वहां कोर्ट कमिश्नर या टीम का कोई सदस्य नहीं जा पाया। डीएम ने सफाईकर्मियों के जरिए बांस बल्लियां भी हटवाईं, लेकिन समय अधिक लगते देख कोर्ट कमीशन की कार्यवाही एक दिन और बढ़ाकर सोमवार तक कर दी गई है।</p>
<p>
सूत्रों के मुताबिक पानी भरे हिस्से को लेकर कुछ लोगों का कहना था कि यह पूर्व में एक तालाब था। कमीशन की कार्यवाही में भाग लेने के बाद निकले अफसर, पक्षकार या वादी अधिवक्ता सर्वे के बारे में सीधे-सीधे बोलने से मना करते रहे। हालांकि वादी पक्ष के एक व्यक्ति ने बताया कि 80 फीसदी से ज्यादा सर्वे पूरा कर लिया गया है।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago