उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते भारी तबाही मची हुई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए आज (मंगलवार) रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य के लिए अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं. नैनीताल में बादल फटने से कई लोग मलबे में दबे हैं। चारधाम यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है। भूस्खलन के चलते 5 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। नदी नाले उफान पर हैं।
#WATCH | Uttarakhand: Nainital Lake overflows and floods the streets in Nainital & enters building and houses here. The region is receiving incessant heavy rainfall. pic.twitter.com/G2TLfNqo21
— ANI (@ANI) October 19, 2021
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि नैनीताल जिले के रामगढ़ गांव में जहां बादल फटा था वहां से कुछ घायलों को बचा लिया गया है, अभी कितने लोग मलबे में दबे हो सकते हैं इसकी कोई वास्तविक संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं नैनीताल झील ओवरफ्लो होने के चलते नैनीताल की सड़कों पर पानी भर गया है। इमारतों और घरों में भी जलभराव देखा जा रहा है। क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही है।
#WATCH | Uttarakhand:Locals present at a bridge over Gaula River in Haldwani shout to alert a motorcycle rider who was coming towards their side by crossing the bridge that was getting washed away due to rise in water level. Motorcycle rider turned back & returned to his own side pic.twitter.com/Ps4CB72uU9
— ANI (@ANI) October 19, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी और मंत्री अजय भट्ट से बात की और राज्य में भारी बारिश के कारण पैदा हुए हालात का जायजा लिया। लगातार बारिश से नैनीताल को दूसरे राज्यों से जोड़ने वाले हल्द्वानी, कालाढुंगी और भवाली रोड जगह-जगह भूस्खलन होने से बंद हो गए हैं। नैनीताल में डीएम आवास भी भूस्खलन की चपेट में आ गया है। ज्यादातर नाले पानी से चोक हो गए हैं। नैनी झील का पानी तल्लीताल में मॉल रोड और डॉठ सड़क पर आ गया है। जिससे लोवर मॉल रोड पर जल भराव हो गया है।
#WATCH | Uttarakhand: Occupants of a car that was stuck at the swollen Lambagad nallah near Badrinath National Highway, due to incessant rainfall in the region, was rescued by BRO (Border Roads Organisation) yesterday. pic.twitter.com/ACek12nzwF
— ANI (@ANI) October 19, 2021