Hindi News

indianarrative

Uttarakhand में जल प्रलय, नैनीताल में बादल फटा, पुल टूटे, बह गईं गाड़ियां, चारधाम यात्रा बंद

uttarakhand में जल प्रलय

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते भारी तबाही मची हुई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए आज (मंगलवार) रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य के लिए अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं. नैनीताल में बादल फटने से कई लोग मलबे में दबे हैं। चारधाम यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है। भूस्खलन के चलते 5 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। नदी नाले उफान पर हैं।

 

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि नैनीताल जिले के रामगढ़ गांव में जहां बादल फटा था वहां से कुछ घायलों को बचा लिया गया है, अभी कितने लोग मलबे में दबे हो सकते हैं इसकी कोई वास्तविक संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं नैनीताल झील ओवरफ्लो होने के चलते नैनीताल की सड़कों पर पानी भर गया है। इमारतों और घरों में भी जलभराव देखा जा रहा है। क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी और मंत्री अजय भट्ट से बात की और राज्य में भारी बारिश के कारण पैदा हुए हालात का जायजा लिया। लगातार बारिश से नैनीताल को दूसरे राज्यों से जोड़ने वाले हल्द्वानी, कालाढुंगी और भवाली रोड जगह-जगह भूस्खलन होने से बंद हो गए हैं। नैनीताल में डीएम आवास भी भूस्खलन की चपेट में आ गया है। ज्यादातर नाले पानी से चोक हो गए हैं। नैनी झील का पानी तल्लीताल में मॉल रोड और डॉठ सड़क पर आ गया है। जिससे लोवर मॉल रोड पर जल भराव हो गया है।