Hindi News

indianarrative

कहीं भी किसी का भी फोन चेक कर रही Police, खंगाल रही Drugs के मैसेज- वीडियो वायरल

Drugs की तलाश में राह चलते लोगों को रोककर पुलिस चेक कर रही है Whatsapp मैसेज

इन दिनों ड्रग्स केस मामले तेजी से ऊभर कर सामने आए हैं, हाई प्रोफाइला मामला मुंबई क्रूज ड्रग्स का है जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान फंसे हुए हैं। इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में कई ड्रग्स के मामले सामने आ चुके हैं, साथ ही देश में इस वक्त ड्रग्स के खिलाफ पुलिस इतनी ऐक्टिव है कि राह चलते लोगों के फोन खंगाल रही है, लोगों को वॉट्सऐप मैसेज चेक कर रही है। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया जो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही पुलिस के इस कदमों की जमकर आलोचना भी हो रही है।

यह भी पढ़ें- समीर वानखेड़े हिंदू या मुस्लिम? नमाज, निकाहनामे से गहराया रहस्य

दरअसल, यह मामला हैदराबाद का है, जहां पर पुलिस इन दिनों सड़कों पर ऐसे लोगों की तलाश करती नजर आ रही है जो ड्रग्स इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पुलिस लोगों के फोन की जांच करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि पुलिस लोगों के वॉट्सऐप में गांजा और ड्रग्स जैसे शब्दों को सर्च करती है। पुलिस की इस कदम की काफी आलोचना भी हो रही है और इसे निजता में दखल बताया जा रहा है। इस साल 'टूलकिट' केस में गिरफ्तार की गईं पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, आप में से कई इतने हैरान क्यों हैं जैसे हमने नेशनल टीवी पर लोगों के चैट नहीं पढ़े हों? यदि आपको लगता है कि यहां सर्विलांस नहीं हो रहा है तो इसका मतलब यह होगा कि आपकी अब तक निगरानी नहीं हुई है।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, सर्च अभियान का वायरल वीडियो हैदराबाद के बहादुरपुरा का है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हैदराबाद पुलिस नियमित रूप से इस तरह की तलाशी अभियान चला रही है। न्यूज मिनट ने डीसीपी साउथ जोन गजाराव भूपाल के हवाले से बताया कि वह फोन की जांच से अवगत हैं। लेकिन उन्होंने यह भी दावा किया कि किसी पर इसके लिए दबाव नहीं डाला जा रहा है और लोग सहयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Doda Road Accident: जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 11 लोगों की मौत

बदा दें कि, तेलंगाना मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने अवैध ड्रग्स के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया है। पिछले सप्ताह उन्होंने एक उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को ड्रग्स पर लगाम लगाने का आदेश दिया था।