राष्ट्रीय

चीन के लिए ‘चामुण्डा’ बनीं एयरफोर्स की नारी शक्ति, SU 30 पर होंगी सवार

दुनियाभर में भारतीय सेना की ताकत का जबरदस्त लोहा माना जाता है। वैसे भारतीय रणबांकुरे दुश्मनों को धूल चटाने में माहिल हैं। अब इन बांकुरों में देश की आधी आबादी यानी महिलाओं की भी भागीदारी में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी कड़ी में देश की रक्षा में वायुसेना की महिला पायलट (IAF Women Pilot) अपना दम दिखा रही हैं। महिलाए पायलटें सरहद की रक्षा के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार हैं। इस बीच मंगलवार 27 सितंबर को फ्लाइट लेफ्टिनेंट तेजस्वी और श्रेय वाजपेयी समेत तमाम जांबाज पायलट ने असम के तेजपुर में चीन के समीप अग्रिम चौकियों पर एसयू-30 लड़ाकू विमान उड़ाकर अपने हौसलों व हर चुनौती से निपटने में सक्षम होने की हुंकार भरी।

देश का पूर्वोत्तर राज्य असम भारतीय वायुसेना के अदम्य साहस का गवाह बना। महिला पायलट तेजस्वी ने असम के तेजपुर स्थित पूर्वी सेक्टर के फॉरवर्ड एयर बेस से उड़ान भरने के बाद यह बात कही। दरअसल तेजस्वी देश की एकमात्र महिला पायलट हैं, जो एसयू-30 विमानों की हथियार प्रणाली का संचालन करने में माहिल हैं। चीन की सरहद पर अपनी ताकत का दम दिखाने वाली तेजस्वी ने इस मौके पर उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जांबाज महिलाएं रही हैं, जिन्होंने हमारे सपनों को पूरा करने का रास्ता साफ किया है।

सेना में महिला-पुरुष दोनों को समान ट्रेनिंग

देश के पूर्वी क्षेत्र में हमारे जांबाज पायलट किसी भी हरकत का जवाब देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वायुसेना में महिलाओं और पुरुषों के लिए एक जैसी ट्रेनिंग दी जाती है। किसी में अंतर नहीं किया जाता है।

ये भी पढ़े: Indian Air Force Recruitment 2021: इंडियन एयरफोर्स में निकली बंपर भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

हर चुनौती के लिए तैयार

दोनों ही कड़े अभ्यास और तैयारियों से गुजरते हुए देश की रक्षा के लिए तैनात रहते हैं। उन्होंने कहा कि, हम हमेशा किसी भी तरह के कार्यों और चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रेय वाजपेयी ने कहा कि वायुसेना असम समेत देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसी अभ्यास उड़ानों का संचालन करती है। वायुसेना के एएलएच मार्क-3 हेलीकॉप्टरों की फ्लाइट लेफ्टिनेंट एनी अवस्थी और ए नैन भी असम और अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न सेक्टरों में बड़े पैमाने पर उड़ान भरीं।

चीन से विवाद के बीच बड़ा कदम

चीन से सीमा पर चल रहे विवाद के बीच वायुसेना के इस कदम को बड़ा कदम बताया जा रहा है। एसयू-30 यानी सुखोई लड़ाकू विमानों को तेजपुर में तैनात किया गया है। खास बात यह है कि, इन विमानों को नए हथियारों और इलेक्ट्रॉनिक वार प्रणालियों से लैस करते हुए और घातक बना दिया गया है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago