MBA करने के बाद अगर आप लाखों –करोड़ों का पैकेज चाहते हैं तो जल्द ही कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2023 के लिए आवेदन करें। CAT 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है। इस बार कैट की परीक्षा IIM लखनऊ की तरफ से आयोजित किया जाएगा।
CAT इंडिया का प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है,लिहाजा हर ग्रेजुएट अभ्यर्थियों का सपना होता है कि वो इस परीक्षा को क्रैक करे।यही कारण है कि IIT से बीटेक करने के बाद भी स्टूडेंट आईआईएम से एमबीए करना चाहते हैं। आइए जानते हैं रैंकिंग के हिसाब से भारत का शीर्ष 10 बिजनेस स्कूल के बारे में ।
IIM अहमदाबाद
हमेशा की तरह इस बार भी आईआईएम अहमदाबाद देश का नंबर-1 बिजनेस स्कूल है। भारत सरकार, गुजरात सरकार और औद्योगिक क्षेत्रों के सक्रिय सहयोग से एक स्वायत्त निकाय के रूप में 1961 में इसकी स्थापना हुई। चार दशकों में यह भारत के प्रमुख प्रबंधन संस्थान से एक उल्लेखनीय अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन स्कूल के रूप में विकसित हुआ है। यहां दाखिला लेने के बाद छात्रों का सौ फीसद प्लेसमेंट की गारंटी होता है। साथ ही यहां से पासआउट छात्रों को करोड़ों में पैकेज भी मिलता है।
IIM बैंगलोर
रैंकिंग के हिसाब से IIM बैंगलोर का बिजनेस स्कूलों में दूसरा स्थान है। कैट में सफल छात्रो जिनका रैंक ठीक-ठाक है वो यहां पर दाखिला ले सकते हैं।यहां से पढ़ाई करने के बाद छात्रों का पैकेट करोड़ों में होता है।
IIM कोझीकोड
आईआईएम कोझीकोड, केरल में स्थित है। इसका बिजनेस स्कूलों की रैंकिंग में तीसरा स्थान है। अगर आप भी यहां से मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं तो प्रवेश ले सकते हैं। यहां भी कैट में लाए रैंक के हिसाब से दाखिला होता है।
IIM कलकत्ता
आईआईएम कलकत्ता से भी एमबीए या फिर अन्य मैनेजमेंट का कोर्स किया जा सकता है। यह कॉलेज पश्चिम बंगाल में स्थित है। भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता की स्थापना नवंबर 1961 में भारत सरकार द्वारा अल्फ्रेड पी. स्लोअन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एमआईटी), पश्चिम बंगाल सरकार, फोर्ड फाउंडेशन और भारतीय उद्योग के सहयोग से प्रबंधन में स्नातकोत्तर अध्ययन व अनुसंधान के लिए पहले राष्ट्रीय संस्थान के रूप में की गई थी।
IIM लखनऊ
IIM लखनऊ, कलकत्ता, अहमदाबाद और बैंगलोर के बाद भारत में स्थापित होने वाले प्रतिष्ठित आईआईएम परिवार के प्रबंधन स्कूलों में चौथा है। आईआईएम की स्थापना की कल्पना और शुरुआत भारत के पहले प्रधान मंत्री – पंडित जवाहरलाल नेहरू ने की थी। संस्थान की स्थापना वर्ष 1984 में हुई थी। आप यहां से कैट की परीक्षा पास करने के बाद एमबीए कर सकते हैं।
IIT दिल्ली
देश के शीर्ष बिजनेस स्कूलों में आईआईटी दिल्ली को भी स्थान मिला है। कैट क्लियर करने के बाद आप यहां से भी एमबीए कर सकते हैं। प्लेसमेंट के बाद यहां से अभ्यर्थियों का लाखों-करोड़ों का प्लेसमेंट आसानी से मिल जाता है।
NIIT मुंबई
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग, मुंबई से भी आप एमबीए कर सकते हैं। NIRF 2023 की रैंकिंग में इसका स्थान 7वां है।
IIM इंदौर
IIM इंदौर का देश के शीर्ष बिजनेस स्कूलों में 8वां रैंक है। कैट की परीक्षा में अच्छी पर्सेंटाइल लाने पर यहां दाखिला पा सकते हैं। यहां से पास होने के बाद छात्रों का बेहतर प्लेसमेंट होता है।
XLRI जमशेदपुर
एक्सएलआरआई, जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से भी स्टूडेंट्स एमबीए कर सकते हैं। यहां पर उन्हें प्रवेश मिल पाता है, जिनकी रैंक अच्छी होती है। बिजनेस स्कूलों में XLRI जमशेदपुर का भी स्थान अच्छा है।
IIT बॉम्बे
स्टूडेंट्स आईआईटी, बॉम्बे से भी एमबीए की पढ़ाई कर सकते हैं। देश के टॉप बिजनेस स्कूलों में इस संस्थान का भी नाम शामिल है। यहां से भी छात्रों का प्लेसमेंट अच्छे पैकेज पर होता है।
यह भी पढ़ें-Start UP ‘करिया’ कंपनी Technology की मदद से बदल रही है ग्रामीणों की जिंदगी
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…