राष्ट्रीय

8 सितंबर से इंडिया गेट सैलानियों के लिए खुलेगा, फिर होंगी मौज-मस्तियां तफरीह

India Gate: इंतजार की घड़ी खत्म होते हुए 8 सितंबर यानी गुरुवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा (Central Vista) का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके बाद आम लोग पहले की तरह ही इंडिया गेट और उसके आस-पास के लॉन्स में घूम फिर सकेंगे। खास बात इंडिया गेट के आस पर वाला एरिया अब आपको कुछ नए लुक में दिखाई देगा, चूंकि यहां कई सारी नई सुविधाएं विकसित की गई हैं। वैसे माना तो यह भी जा रहा है उद्घाटन के तुरंत बाद बड़ी संख्या में लोग नए सेंट्रल विस्टा को देखने के लिए यहां पहुंच सकते हैं।

बता दें, पहले कार्यक्रम के दौरान वीआईपी मूवमेंट (Vip Movement) भी रहेगा। इसे देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत गुरुवार को शाम 6 बजे से रात 9 बजे के बीच इंडिया गेट और उसके आस-पास के रास्तों से ट्रैफिक को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी। देखें आज और कल के लिए क्या हैं इंतजाम।

कैमरों से होगी निगरानी

सुरक्षा के लिहाज से रखेगी जरूरी कैमरे लगाए गए हैं। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि अभी सेंट्रल विस्टा एवेन्यू क्षेत्र में करीब 300 कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन इनकी संख्या में बढ़ोतरी भी की जाएगी। परमानेंट सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ 360 डिग्री तक घूमने वाले सीसीटीवी कैमरे (पीटीजेड) भी लगाए गए हैं। अधिकारी का कहना है कि शुरुआती दिनों में यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा और सुरक्षा गार्ड भी निगरानी करेंगे।

पार्किंग के लिए खास इंतजाम तय

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू (Central vista) में पार्किंग की खास व्यवस्था की गई है। यहां पर करीब 1200 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। इनमें 35-40 बसें भी शामिल हैं। इंडिया गेट, सी-हेक्सागन के पहले दो स्ट्रेच 9 सितंबर से आम लोगों के लिए खोले जाएंगे। वहीं, मानसिंह रोड से जनपथ, जनपथ से रफीमार्ग और रफीमार्ग से विजय चौक वाले स्ट्रेच को 8 सितंबर की रात से ही खोल दिया जाएगा। इंडिया गेट की तरफ बने लॉन को ईटिंग पॉइंट नहीं बनाया जाएगा। इस साइड के लॉन में लोग बैठकर खाना नहीं खा सकेंगे। बाकी दूसरी स्ट्रेच में बैठकर खाना खा सकते हैं।

इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

वर्किंग डे में पीक आवर्स के दौरान किए जाने वाले इस ट्रैफिक डायवर्जन की वजह से नई दिल्ली के कई इलाकों में कल शाम के वक्त लोगों को भारी जाम से जूझना पड़ सकता है। इसका असर आईटीओ, कनॉट प्लेस, मंडी हाउस और मथुरा रोड से लेकर धौला कुआं और खान मार्केट तक दखने को मिल सकता है। डीटीसी और क्लस्टर बसों के रूट भी डायवर्ट किए जाएंगे, जिसके चलते ऑफिस से घर जाने के लिए निकले लोगों को भी थोड़ी दिक्कत हो सकती है।

​शाम 6 बजे से ये रास्ते ट्रैफिक के लिए हो जाएंगे बंद

तिलक मार्ग (सी हेक्सागन से भगवानदास रोड क्रॉसिंग तक)
पुराना किला रोड (सी हेक्सागन से मथुरा रोड तक)
शेरशाह रोड (सी हेक्सागन से मथुरा रोड तक)
डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग (सी हेक्सागन से सुब्रह्मण्यम भारती मार्ग तक)
पंडारा रोड (सी हेक्सागन से सुब्रह्मण्यम भारती मार्ग तक)
शाहजहां रोड (सी हेक्सागन से क्यू पॉइंट तक)
अकबर रोड (सी हेक्सागन से मानसिंह रोड के गोल चक्कर तक)
अशोक रोड (सी हेक्सागन से जसवंत सिंह रोड के गोल चक्कर तक)
कस्तूरबा गांधी मार्ग (सी हेक्सागन से माधवराव सिंधिया मार्ग की क्रॉसिंग तक)
कोपरनिकस मार्ग (सी हेक्सागन से माधवराव सिंधिया मार्ग की क्रॉसिंग तक)

शाम 6 बजे से 9 तक इन सड़कों पर मिलेगा हैवी ट्रैफिक

तिलक मार्ग डब्लू पॉइंट
मथुरा रोड
अशोक रोड
क्यू पॉइंट
पृथ्वीराज रोड
अकबर रोड
सुब्रह्मण्यम भारती मार्ग
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग
राजेश पायलट मार्ग
विंडसर प्लेस गोल चक्कर
क्लेरिजेस होटल गोल चक्कर
मानसिंह रोड
एमएलएनपी गोल चक्कर
जनपथ
फिरोजशाह रोड
मंडी हाउस
सिंकदरा रोड

इन जगहों से बसों को किया जाएगा डायवर्ट

मोती बाग क्रॉसिंग
भीकाजी कामा प्लेस क्रॉसिंग
लोधी फ्लाईओवर का दक्षिणी छोर
मूलचंद फ्लाईओवर का दक्षिणी छोर
आईटीओ
विकास मार्ग आईपी फ्लाईओवर
यमुना बाजार क्रॉसिंग
तीस हजारी/मोरी गेट जंक्शन
पंचकुइयां रोड (दयाल चौक)
एम्स फ्लाईओवर
सुब्रह्मण्यम भारती मार्ग-मथुरा रोड क्रॉसिंग
नीला गुंबद
आश्रम चौक
एनएच-24/रिंग रोड क्रॉसिंग
रिंग रोड पर आईएसबीटी कश्मीरी गेट
आईएसबीटी टी पॉइंट
धौला कुआं

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago