राष्ट्रीय

ऐतिहासिक फैसला- अब Indian Forces से बंद होगी अंग्रेजी परंपराएं, मिलेगी भारतीय पहचान

Indian army will get Indian identity: इस दिनों सेना को लेकर सरकार काफी कुछ बदलाव कर रही है। विदेशी चीजों को हटा कर स्वदेश में निर्मित चीजों को बढ़ावा दे रही है। टैंक, तोफ, फाइटर जेट, मिसाइल से लेकर नेवी के बैज तक स्वदेशी हो चुके हैं। अब एक बार फिर से भारत सराकर बड़ा फैसला लेते हुए इंडियन फोर्सेस को भारतीय पहचान (Indian army will get Indian identity) देने जा रही है। नये पहल के तहत अंग्रेजी परंपराओं को हटाया जाएगा। पराधीनता के प्रतीकों, परम्पराओं और प्रक्रियाओं को तीनों सेनाओं से हटाया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह पहल की जा रही है। इनकी पहचान की कवायद सेना ने शुरू कर दी है, जो अंग्रेजी सेना (Indian army will get Indian identity) से विरासत के तौर पर चली आ रही हैं। इन्हें या तो खत्म कर दिया जाएगा या भारतीय स्वरूप में बदला जाएगा।

यह भी पढ़ें- ईस्ट लद्दाख में चीन के घातक मंसूूबे, आर्मीचीफ का कौटिल्य डायलॉग्स से कूट संदेश

सेना को मिलेगी भारतीय पहचान
इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से पंच प्रणों का उल्लेख किया था, जिसमें गुलामी की मानसिकता से मुक्ति भी शामिल है। इसी कड़ी में पिछले दिनों पीएम मोदी ने स्वदेशी विमानवाहक पोत INS Vikrant को लॉन्च किया तो सेंट जॉर्ज क्रॉस को हटाकर छत्रपति शिवाजी का प्रतीक लगाया गया। इसके बाद सेना में ऐसे प्रतिकों की पहचान शुरू की गई है।

मुख्य फोकस सेनाओं को मजबूत बनाने पर होना जरूरी
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो तीनों सेनाओं थल, वायु और नौ सेना में जारी कुछ प्रक्रियाएं और परम्पराएं ब्रिटिश सेना से चली आ रही हैं। इन्हें जारी रखने या नहीं हटाने के पीछे कोई कारण नहीं है। जिस प्रकार आजादी के अमृत महोत्सव में गुलामी की मानसिकता और प्रतीकों से मुक्ति के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, सेनाओं में भी इस पर कार्य शुरू किया गया है। इसपर जानकारों का कहना है कि, सेना के सशक्तीकरण के लिए हरसंभव प्रयास किये जाने चाहिए। लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) राजेंद्र सिंह ने कहा है कि, “आजादी के बाद सेनाओं का काफी भारतीयकरण हुआ है। जरूरी हो तो आगे भी बदलाव किए जा सकते हैं, लेकिन मुख्य फोकस सेनाओं को मजबूत बनाने पर होना चाहिए।” सेना का कहना है कि, यह सही है कि सेना का तंत्र अंग्रेजी सेना से ही बना है लेकिन अतीत में काफी बदलाव हुआ है और आगे भी जो जरूरी होगा उसे किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- अब भारत के पास जल्द होगा अपना रक्षा कवच, DRDO का पहला परीक्षण रहा सफल

कई परंपरायें अंग्रेजी शासन की देन, अब इनका होगा भारतीयकरण
नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने कहा है कि, नौसेना (Indian Navy) उन अनावश्यक या पुरातन प्रथाओं, प्रक्रियाओं और प्रतीकों की पहचान कर रही है जिन्हें या तो बंद किया जा सकता है या आधुनिक वास्तविकताओं के अनुरूप संशोधित किया जा सकता है। बता दें कि, सेना में अफसरों के पदों के नामों से लेकर, चयन प्रक्रिया, कमीशन प्रदान करने की रीति, सेनाओं के मेस में नियम, बड्डी परंपरा और साथ कई अन्य प्रक्रियाएं अंग्रेजी शासन की देन है। रिपोर्टों में सेना के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, इनकी समीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जैसे-जैसे यह पूरा होगा, इनका भारतीयकरण करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago