भारतीय नौसेना (Indian Navy) भी जल्द राफेल लड़ाकू विमानों से लैस होने वाली है। यही नहीं नौसेना को स्कोर्पियन श्रेणी की तीन पनडुब्बियां भी मिलेंगी। केंद्र सरकार से इस बात को मंजूरी मिल गई है। बताया जा रहा कि रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारतीय नौसेना के लिए तीन अतिरिक्त स्कोर्पियन श्रेणी की पनडुब्बियों के साथ 22 राफेल एमएस और 4 ट्विन सीटर ट्रेनर संस्करणों सहित 26 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।
पीएम नरेन्द्र मोदी की पेरिस यात्रा के दौरान भारत नौसेना के लिए फ्रांस से 26 राफेल विमान और तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की खरीदेगी। लोगों ने कहा कि दोनों पक्ष एक समझौते पर मुहर लगाने के करीब पहुंच गए हैं, जिसके तहत फ्रांस की प्रमुख रक्षा कंपनी ‘सफरान’ और एक भारतीय कंपनी संयुक्त रूप से भारत में एक विमान इंजन विकसित करेगी। रक्षा मंत्रालय के रक्षा खरीद बोर्ड (डीपीबी) ने प्रस्तावों को पहले ही मंजूरी दे दी थी। वहीं अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने भी खरीद प्रस्तावों के लिए अपनी हामी भर दी है। लोगों ने कहा कि पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान भारत और फ्रांस बड़ी रक्षा परियोजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। भारतीय नौसेना स्वदेश में निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के लिए डेक-आधारित 26 लड़ाकू विमान खरीदने पर विचार कर रही है।
ये भी पढ़े: सीमा से बाहर आसमान में गरजा ‘Indian Rafale’, चीन-पाक की की गुम हुई हेकड़ी
नौसेना ने एक लंबी प्रक्रिया के बाद खरीद के लिए बोइंग के एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट और फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी ‘डसॉल्ट एविएशन’ के राफेल-एम विमान का चुनाव किया था। पता चला है कि राफेल-एम के नाम पर मुहर लग गई है। मालूम हो, भारत पहले ही वायुसेना के लिए फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीद चुका है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…