Hindi News

indianarrative

#Israeli Embassy आतंकियों के निशाने पर! इंडियन एजेंसियों का सुरक्षा चक्र सख्त, देखें कहां लगी है तीसरी आंख

Israeli Embassy at Delhi under Terror Threat?

लगभग डेढ़ साल बाद भारत में इजराइल का दूतावास एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर है। भारतीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने इजराइली समकक्षों के साथ समन्वय कर दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास एवं इजराइली राजनायिकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि, इजराइली दूतावास का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था आतंकियों की धमकियों के मद्देनजर नहीं किया गया है।

कुछ इंटरनेशलन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हाल के हफ्तों में यहां आतंकवादी हमले का खतरा मंडरा है जिसे ईरान समर्थित हमलावरों द्वारा अंजाम दिया जा सकता है। 'ईरान इंटरनेशनल' नाम की एक वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है। लेकिन शनिवार को यरुशलम में एक राजनयिक सूत्र ने इन दावों का सच बताया। पिछले साल नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर एक ब्लास्ट हुआ था जिसमें कई कारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था।

 इजराइली अखबार ‘द यरुशलम पोस्ट’की रिपोर्ट के अनुसार इजरायली दूतावास की सुरक्षा किसी तरह के सुरक्षा अलर्ट के चलते नहीं बढ़ाई गई थी। ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट बताती है कि इजरायली दूतावास पर ईरानी हमले के खतरे के चलते भारतीय पुलिस और इजरायली सुरक्षा बलों ने दूतावास के चारों तरफ सुरक्षा बढ़ा दी है। दूतावास के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया है, चौबीसों घंटे कड़ा पहरा दिया जा रहा और सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जा रही है।

फारसी-भाषा के टीवी चैनल ने इस सुरक्षा अलर्ट को 'गंभीर' करार दिया और एक अज्ञात इजरायली सूत्र के हवाले से कहा कि नई दिल्ली में स्थित इजरायल का दूतावास ईरान समर्थित मिलिशिया के लिए कई 'संभावित टारगेट्स' में से एक बन गया है। इजरायल के राजनयिक सूत्र ने कहा कि दूतावास को अलर्ट पर नहीं रखा गया है। ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट एक सुरक्षा ड्रिल का ब्यौरा देती हुई प्रतीत हो रही है जो साल के शुरुआत में हुई थी।

ध्यान रहे, बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान 29 जनवरी 2021 को दिल्ली के लुटियंस जोन इलाके में स्थित इजरायली दूतावास के बाहर आईईडी विस्फोट हुआ था। मौके से कुछ बॉल-बेयरिंग भी मिले थे जिनका इस्तेमाल बम बनाने में किया गया था। दिल्ली पुलिस को घटनास्थल के पास से मिले लिफाफे में एक चिट्ठी भी मिली थी जिसमें इजरायल के राजदूत को संबोधित किया गया था।उस चिट्ठी में लिखा था कि- 'ये तो बस ट्रेलर है।'

कुछ स्थानीय सूत्रों का कहना है कि भारतीय एजेंसियों ने इस संबंध में ईरान के समकक्षों से चर्चा की है और उन्हें चेतावनी भी दी है कि भारत में किसी तरह की आतंकी वारदात नहीं हो। यह भी कहा गया है कि वो अपने यहां के आतंकी गिरोहों में काम करने वाले संदिग्धों की जानकारी साझा की जाए। ताकि भारतीय एजेंसियां समय रहते आवश्य और ऐहतियाती कदम उठा सके।