Hindi News

indianarrative

स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़े हमले की फिराक में थे आतंकी, Pulwama में 30 किलो IED बरामद- 3 आतंकियों को घेर रखी है सेना

Pulwama में 30 किलो IED बरामद

भारत की ओर जब भी दुश्मनों ने आंख उठा कर देखने की कोशिश की है मां भारती के वीर सपूतों में ऐसी सबक सिखाई है कि वो पूरी जिंदगी इसे याद रखते हैं। लेकिन, इस बाद भी पाकिस्तान को अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। हर बार पाकिस्तान को नाक रगड़ना पड़ता है लेकिन मौका मिलता ही ये आतंक फैलाने से बाज नहीं आता। एक समय था जब जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने जमकर दहशत फैलाया और भारत में अशांती फैलाने की काम की। लेकिन, इस पिछले कुछ सालों से भारतीय सेना सफाई अभियान चला रही है जिसके तहत आतंकियों को खोज-खोज कर जहन्नुम पहुंचा रही है। अब स्वतंत्रता दिवस से पहले पाकिस्तानी आतंकी एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं और दहशत फैलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर में 30 किलो IED बरामद किया है और साथ ही आतंकियों के बीच मुड़भेड़ जारी है।

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज बुधवार सुबह से एनकाउंटर चल रहा है। यह एनकाउंटर बडगाम के वॉटरहेल इलाके में हो रहा है। कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने जानकारी दी है कि पुलिस और सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह इलाके में 3 आतंकियों को घेर लिया है। दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, पुलवामा में पुलिस और सुरक्षाबलों ने विस्फोटक आईईडी बरामद किया है। इसकी मात्रा 25 किलो से लेकर 30 किलो के बीच बताई गई है।

इस आईईडी को पुलिसा और सुरक्षाबलों ने पुलमाना की सर्कलुर रोड पर स्थित ताहब क्रॉसिंग के पास बरामद किया है। कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में आईईडी बरामद करके पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया है। उन्होंने बताया कि, 3 आतंकियों में लतीफ नाम का आतंकी भी मौजूद है जो कई आम नागरिकों की हत्या में शामिल रहा है। इसके साथ आतंकी लतीफ राहुल भट और टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की हत्या में भी शामिल रहा है। तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं।