जम्मू-कश्मीर में नव निर्वाचित 278 डीडीसी सदस्यों ने सोमवार को शपथ ली। जिला मुख्यालयों पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें डीसी ने नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। सदस्यों ने शपथ लेकर जिले में विकास को और ऊंचाई देने का संकल्प लिया। इसमें ज्यादातर सदस्यों ने राष्ट्रीय भाषा हिदी, कुछ ने अंग्रेजी में, कुछ ने डोगरी में शपथ ली। एक सदस्य हीरानगर के अभिनंदन शर्मा ने संस्कृत में शपथ ली।
डीसी कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जिले में पहली बार डीडीसी के लिए चुने गए सदस्य काफी उत्साहित दिखे। कई सदस्य पारंपरिक डोगरी पगड़ी पहन कर शपथ लेने पहुंचे थे। शपथ ग्रहण के दौरान कई सदस्यों ने जय श्री राम का जयघोष किया।
जम्मू जिले में टीचर्स भवन में दोपहर तीन बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। इसमें जम्मू जिले के नव निर्वाचित 14 सदस्यों को शपथ दिलाई गई। जिले से भाजपा के 11, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) का एक और दो निर्दलीय सदस्य जीतकर आए हैं। भाजपा के 11 नव निर्वाचित सदस्यों में अखनूर से शारदा भाऊ, अरनिया से सुरेखा देवी, भलवाल से भारत भूषण, बाड़ी ब्राह्मणा से भूषण कुमार, बिश्नाह से धर्मेंद्र कुमार, खौड़ से सूरज सिंह, मैरां मेंदरियां से सुरेश कुमार, फ्लाय मंडाल से गीतू औलख, मीरां साहिब से विद्या देवी, नगरोटा से जोगेंद्र सिंह, आरएस पुरा से गारू राम चुनाव जीतकर डीडीसी के सदस्य निर्वाचित हुए हैं।
दो निर्दलीय सदस्य सुचेतगढ़ से तरणजीत सिंह और मढ़ से बलवीर लाल जीतकर परिषद में पहुंचे हैं। इसके अलावा डंसाल सीट से नेकां की शमीम बेगम जीती हैं। नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिए टीचर्स भवन के सभागार में तैयारियां की गई थीं।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…