Jammu Kashmir: 40 दिन में सुधरा जम्मू-कश्मीर का स्वास्थ्य, सरकार की योजना पाकर खुश हुए लोग

<p>
मोदी सरकार में जम्मू-कश्मीर के आम लोगों के जीवन-स्तर सुधारने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। वहां के स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) सेहत स्कीम ने बदलाव लाना शुरू कर दिया है। तभी तोजम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) सेहत स्कीम के लॉन्च के बाद पहले 40दिनों में इस क्षेत्र में कम से कम 10.77 लाख स्वर्ण कार्ड के साथ 10,000 उपचार किए गए हैं। इस योजना को 26 दिसंबर, 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था।</p>
<p>
योजना के रोल आउट के बाद से, योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को पहले 40 दिनों में 7.21करोड़ रुपये के 10,000 मुफ्त और कैशलेस उपचार (ट्रीटमेंट) प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा एबी-पीएमजेएवाई सेहत योजना के तहत जारी किए गए 12.90लाख स्वर्ण काडरें के अलावा 10.77लाख स्वर्ण (गोल्डन) कार्ड जारी किए गए हैं।</p>
<p>
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, वित्तीय आयुक्त, अटल डुल्लो ने कहा, एबी-पीएमजेएवाई सेहत योजना यूनिवर्सल हेल्थ इंश्योरेंस की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। हमने एक विनम्र शुरुआत की है, लेकिन अभी एक लंबा रास्ता तय करना है। जम्मू एवं कश्मीर के प्रतिष्ठित अस्पतालों से मुक्त और कैशलेस लाभ प्राप्त करने वाले निवासियों को देखकर खुशी होती है।</p>
<p>
उन्होंने आगे कहा, जम्मू-कश्मीर के निवासियों ने पहले ही यूटी (केंद्र शासित प्रदेश) के बाहर प्रतिष्ठित अस्पतालों से इस योजना के तहत लाभ उठाना शुरू कर दिया है।उन्होंने कहा कि योजना के शुभारंभ के बाद से, 155मरीजों ने एबी-पीएमजेएवाई सेहत योजना की पोर्टेबिलिटी सुविधा का उपयोग करके जम्मू-कश्मीर के बाहर के अस्पतालों में लाभ उठाया है।</p>
<p>
सरकार द्वारा शुरू की गई एबी-पीएमजेएवाई सेहत योजना में जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को शामिल किया गया है, जिसमें कर्मचारियों और पेंशनरों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं।इस योजना के अंतर्गत प्रति परिवार 5लाख रुपये का यूनिवर्सल हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज मिलता है। एबी-पीएमजेएवाई सेहत को एबी-पीएमजेएवाई के समान लाभ उपलब्ध हैं।</p>
<p>
मालूम हो कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सरकार की ओर से पूरी तरह से वित्त पोषित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसमें देशभर के सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती होने वाले हर परिवार को सालाना 5लाख रुपये का कवर मिलता है। यह 5लाख रुपये का लाभ फैमिली फ्लोटर बेसिस पर मिलता है। जिसका अर्थ है कि इसका उपयोग परिवार के एक या सभी सदस्यों कर सकते हैं।</p>
<p>
इस योजना के तहत जम्मू कश्मीर के नागरिकों को देशभर के 24हजार से अधिक अस्पतालों में पोर्टेबिलिटी के तहत बीमा की सुविधा मिलेगी।यह योजना जम्मू एवं कश्मीर के सभी निवासियों को चिकित्सा उपचार पर खर्च को कम करने में मदद करती है।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago