Hindi News

indianarrative

देश के गद्दारों के समर्थन में उतरी पाकिस्तानी प्रेमी Mehbooba Mufti- भारत-पाक मैच को लेकर उगली जहर

देश के गद्दारों के समर्थन में उतरी पाकिस्तान प्रेमी महबूबा मुफ्ती

भारत को टी20 विश्वकप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की जीत के बाद पाक में जमकर जीत का जश्न मना लेकिन भारत में हमेसा आतंकी हमले करने वाले पाकिस्तान के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में खुशी में आतिशबाजी करते हुए पकड़ा गया। ऐसे लोगों के ही समर्थन में महबूबा मुफ्ती उतर गई हैं। वैसे यह पहली बार नहीं जब महबूबा मुफ्ती पाकिस्तान की भाषा बोल रही हों।

Also Read: Imran Khan से नहीं संभल रहा सत्ता- कट्टरपंथियों के आगे झुके- TLP नेता साद रिजवी की होगी रिहाई

महबूबा मुफ्ती रहती तो भारत में हैं लेकिन भाषा पाकिस्तान की बोलती हैं। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के जीत का जश्म मनाने के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है जिसके बाद महबूबा उनके समर्थन में उतरते हुए आक्रोशित लोगों को विराट कोहली से सीख लेने की सलाह दी है।

पाकिस्तान प्रेमी महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरियों के खिलाफ इतना गुस्सा क्यों? कुछ लोग तो ऐसे नारे भी लगा रहे हैं- देश के गद्दारों को, गोली मारो…कोई यह नहीं भूल सकता कि जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छिनने के बाद मिठाइयां बांटकर कितने लोगों ने जश्न मनाया था। विराट कोहली की तरह इसे सही भावना से लें, जिन्होंने सबसे पहले पाकिस्तानी टीम को बधाई दी।' महबूबा ने ट्वीट के साथ विराट कोहली की वह तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह पाकिस्तानी बल्लेबाज रिज़वान से बात करते दिख रहे हैं।

Also Read: पाकिस्तान के गृह मंत्री के जुबान में भरी है जहर- पाक की जीत को बताया इस्लाम की जीत

गौर हो कि, रविवार को दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 विश्वकप मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा था। साल 2007 से लेकर 2016 तक भारत कभी भी पाकिस्तान से वर्ल्ड कप के मुकाबलों में नहीं हारी। पाकिस्तान वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भारत से जीता है।