Hindi News

indianarrative

J&K: सुरक्षाबलों ने अनंतनाग एनकाउंटर में मार गिराया एक आतंकी, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार- सर्च ऑपरेशन जारी

पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में अशांती फैलाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान आए दिन आतंकियों को कश्मीर में घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है। इस बीच भारतीय सेना ने अनंतनाग जिले में एनकाउंटर में एक आतंकवादी को मार गिराया है। हालांकि, मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हुई है। लेकिन बताया जा रहा है कि इसके तार पाकिस्तान से जुड़े हुए है।

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले बम धमाके से दहला पंजाब, 2 लोगों की मौत चार लोग घायल

सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच यह मुठभेड़ अनंतनाग जिले में शुक्रवार तड़के शुरू हुई। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि यह मुठेभड़ अरवनी इलाके में शुरू हुई। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आंतकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जिले के अरवनी इलाके के मुमनहाल गांव में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने कहा कि, इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और सर्च ऑपरेशन एनकाउंटर में बदल गया। इस वक्त इलाके में पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर तैनात हैं और सर्च अभियान अब भी जारी है।

यह भी पढ़ें- भारत के 'प्रलय' से दुश्मन का बचना अब नामुमकिन, 500 किमी की दूरी से भेद सकती है निशाना

बता दें कि, बीते रविवार को श्रीनगर के हरवान इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया था। जो हाल में बांदीपोरा में मारे गए दो पुलिसकर्मियों की हत्या समेत कई आतंकी वारदात में शामिल था। पुलिस ने बताया था कि सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना के बाद हरवान में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन उस समय मुठभेड़ में बदल गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।