राष्ट्रीय

LAC Standoff: चीन की हरकतों पर यांग्त्से पीक से नजर रखती है इंडियन आर्मी

LAC Standoff: अरुणाचल प्रदेश के  तवांग सेक्टर की यांग्त्से चोटी वो जगह जहां से भारत और चीनी पीएलए की कुटिल चालों पर निगरानी रखती है और किसी भी समय चीन की गर्दन पर पैर रख सकती है। चीनी पीएलए की ऐसी ही कुटिल चाल का जवाब के दौरान दोनों के सैनिकों की आपस में  9 दिसंबर को झड़प हो गई थी।

जिस जगह पर ये झड़प हुई है, वह तवांग से करीब 35 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है और 1700 फुट की ऊंचाई पर है। तवांग की यांग्त्से चोटी भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के 25 विवादित क्षेत्रों में से एक है और यह सामरिक दृष्टि से काफी अहम है। यह एकमात्र ऐसा विवादित क्षेत्र है, जिस पर भारत का कब्जा है। यांग्त्से भारतीय भूमि की सबसे ऊंची पर्वतीय चोटी है, जहां से भारत पूरे क्षेत्र पर नजर रखता रहा है।

पूरी तैयारी से आया था PLA:
इस बार फिर से चीन ने इस क्षेत्र पर कंट्रोल करने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सैनिकों ने नाकाम कर दिया। चीनी सेना PLA के करीब 300 सैनिक पूरी तैयारी के साथ तवांग सेक्टर में आए थे, ताकि यांग्त्से चोटी पर कब्जा किया जा सके। इसी मंसूबे के साथ चीन ने हाल के दिनों में यांग्त्से के करीब पक्का निर्माण भी किया है। यांग्त्से के दूसरी तरफ चीनी क्षेत्र में चीन ने कई आधुनिक बस्ती बसा रखी है, जिसका इस्तेमाल सैन्य गतिविधियों के लिए किया जा रहा है।

पहले भी हो चुकी है धक्का मुक्की:
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, करीब 14 महीने पहले, जब भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में गतिरोध को हल करने के लिए 13वें दौर की सैन्य वार्ता आयोजित करने की तैयारी कर रहे थे, उस वक्त भी चीनी सैनिकों ने पीछे हटने से पहले यांग्त्से क्षेत्र में भारतीय जवानों के साथ धक्का-मुक्की की थी। अक्टूबर 2021 में भी चीनी सैनिकों ने इस इलाके में घुसपैठ की कोशिश की थी। चीन 17000 फुट ऊंची इस चोटी पर कब्जे की कोशिश लंबे समय से करता रहा है।

यांग्त्से इतना अहम क्यों?
LAC पर भारत और चीन के बीच विवादित स्थानों में से एक यांगत्से पर पूर्ण रूप से भारत का कंट्रोल है। यह बात चीन को खलती रही है। हाल ही में भारत ने इस इलाके में विकास से जुड़े कई काम किए हैं। इससे चीन की बेचैनी बढ़ गई है, जबकि पीएलए का मकसद यांग्त्से की 17,000 फुट ऊंची चोटी पर कब्जा करने का रहा है, ताकि सीमा रेखा (LAC) के दोनों तरफ निगरानी कर सके और किसी भी गतिविधि को कंट्रोल कर सके।

यांग्त्से सामरिक, धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से भी काफी अहम क्षेत्र है। यहां बौद्ध धर्म के मठ के अलावा 108 जल प्रपात हैं जो तिब्बती संस्कृति के लिए पवित्र माने जाते हैं। चीनी नागरिकों के लिए भी यह इलाका धार्मिक मान्यता के लिहाज से अहम रहा है लेकिन इलाके पर भारतीय कंट्रोल होने की वजह से चीनी नागरिक हाई रिजॉल्यूशन कैमरे से ही टीवी स्क्रीन पर यहां के नजारे का आनंद लेते हैं।

Rajeev Sharma

Rajeev Sharma, writes on National-International issues, Radicalization, Pakistan-China & Indian Socio- Politics.

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago