Hindi News

indianarrative

UP Election 2022: अयोध्या के राम मंदिर की तरह बनेगा कृष्ण जन्मभूमि मंदिर, मथुरा से चुनाव लड़ेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

UP Election2022 मथुरा से मैदान में उतरेंगे योगी तो योगीराज भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मुक्त होगी!

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सारी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। भाजपा ने भी आगामी चुनाव के लिए अपनी पूरी तैयरी कर ली है। बीजेपी के एक सांसद ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक लेटर लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मथुरा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारने का अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि पार्टी यदि योगी आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ाती है तो इससे पूरे प्रदेश और देश की जनता को खुशी होगी। उन्होंने कहा कि, यह खत लिखने के लिए उन्हें भगवान कृष्ण ने प्रेरित किया है।

यह भी पढ़ें- Lock Down की ओर बढ़ रही Delhi, रेड अलर्ट की ओर बढ़ रही नेशनल कैपिटल, केजरीवाल सरकार की हवा खराब

यह लेटर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद हरनाथ सिंह यादव ने लिखा है। उन्होंने अपने लेट में यह भी लिखा है कि, खुद मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है कि पार्टी जहां से कहेगी, वह वहीं से चुनाव लड़ेंगे। यादव ने पत्र में लिखा, वैसे तो प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की इच्छा होगी कि योगी आदित्यनाथ उनकी विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ें लेकिन मैं बहुत विनम्र शब्दों में आपसे निवेदन करता हूं कि ब्रज क्षेत्र की जनता की विशेष इच्छा है कि वह भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा से चुनाव लड़ें।

इसके आगे उन्होंने लिखा कि, स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने मुझे यह पत्र लिखने के लिए प्रेरित किया है। आपसे विनम्र अनुरोध है कि ब्रज क्षेत्र की जनता की भावनाओं का ख्याल रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संपूर्ण कलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की नगरी से प्रत्याशी घोषित करने पर विचार करें। दरअसल, सीएम योगी ने रविवार को कहा था कि वह आगामी विधानसबा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं और वह कहां से चुनाव मैदान में उतरेंगे, इस बात का फैसला भाजपा का शीर्ष नेतृत्व करेगी।

यह भी पढ़ें- पाक ने बंद नहीं की नापाक हरकत, Pakistan अभी पहले आतंकी की लाश उठा नहीं पाया कि इंडियन आर्मी ने मार गिराया दूसरा घुसपैठिया

उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अभी मथुरा से विधायक हैं। पिछले कुछ महीनों से भाजपा के नेता मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद के मुद्दे को लगातार हवा दे रहे हैं। खुद हरनाथ सिंह यादव ने संसद के पिछले शीतकालीन सत्र में इस मामले को उठाया था और केंद्र सरकार के पूजा स्थल कानून, 1991 को अतार्किक और असंवैधानिक बताते हुए इसे समाप्त करने की मांग की। उन्होंने कहा था कि, यह कानून भगवान राम और भगवान कृष्ठ में भेदभाव पैदा करता है। इससे पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी कह चुके हैं कि अयोध्या और काशी के बाद मथुरा में मंदिर निर्माण की तैयारी की जा रही है।