अरविंद केजरीवाल की जब सत्ता में आए थे उन्होंने अपने चुनावी रैलियों में ये दावा किया था कि वो जनता के लिए काम करेंगे। सारे ऐशो आराम को त्याग कर जनता की भलाई के लिए काम करेंगे। यही उनके मंत्रियों का भी कहना था। उनके मंत्री तो नामांकन के दौरान जनका का वोट पाने के लिए स्कूटर पर बैठ कर गए थे। लेकिन, जब इलेक्शन खत्म हो चुका है और आप की सरकार बन चुकी है तो यही मंत्री अब करोड़ों की गाड़ी में घूम रहे हैं। एक वीडियो सामने आया है जिसके बाद लोग आप सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
दरअसल, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई है और चुनावी दौरे में आम व्यक्ति की तरह अपने आप को दिखाने वाले विधायकों की पोल खुलने लगी है। लुधियाना पश्चिम से आप विधायक गुरप्रीत गोगी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान जब वह नॉमिनेशन कराने पहुंचे थे तो उन्होंने अपनी सादगी दिखाने की पूरी कोशिश की थी। खुद स्कूटर चलाकर पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन, सत्ता में आते ही स्कूटर गायब हो गया और करोड़ों की कार में सवारी शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें वो चमचमाती पोर्शे कार की ठाठ से सवारी करते दिख रहे हैं।
AAP MLA from Ludhiana Gurpreet Gogi reached govt office in his Porsche
He is the same guy who came to file MLA nomination on a scooter.
— Rishi Bagree (@rishibagree) May 4, 2022
वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि आप विधायक गुरप्रीत गोगी अपनी पोर्शे कार से विधानसभा पहुंचे थे। उनकी यह कार उस समय आकर्षण का केंद्र बन गई। लोग अपने मोबाइल फोन उनकी इस कार की तस्वीर कैद करने लगे। बदा दें कि, चुनावी हलफनामे में उन्होंने करीब छह करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति का खुलासा किया है।
इसपर बीजेपी ने तंज कहा है। भाजपा यूथ के राष्ट्रीय सचिव तेंजेंद्र सिंह बग्गा ने उनका वीडिया ट्वीट करते हुए लिखा, अब आम आदमी करोड़ो की कार भी नहीं चला सकता? उनके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा, वाह रे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी… चुनाव से पहले स्कूटर… जीतने के बाद करोडों की पोर्शे कार.. लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत गोगी जी पोर्शे कार में अपने ऑफिस पहुंचे… ये वही शख्स हैं जो अपना नॉमिनेशन भरने के लिए स्कूटर पर गए थे। ये ठगने का खेल ज्यादा दिन नहीं चलेगा।