क्या महाराष्ट्र में लगेगा फिर से लॉकडाउन! उद्धव ठाकरे ने दिया अल्टीमेटम

<p>
देश के पांच राज्यों में कोरोना ने फिर से खतरे की घंटी बजा दी है। केंद्र सरकार ने इसे लेकर चिंता जताई है। महाराष्ट्र, केरल, पंजबा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बेलगाम होते जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने इन सभी प्रदेश से एहतियात बरतने को कहा है और साथ ही स्थिति पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है। महाराष्ट्र के कई इलाकों में लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जनता से गाइडलाइन का पालन करने को कहा।</p>
<p>
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, हम मिलकर यर लड़ाई लड़ रहे हैं। कोरोना मुम्बई, पुणे समेत महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में फिर धीरे धीरे पैर पसरने लगा है। उन्होंने कहा, अभी तक 9 लाख कोविड योद्धाओं को वैक्सीन दी गई है। अभी तक वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स नहीं दिखे हैं। जो योद्धा बच गए हैं, और वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं, उन्हें मैं कहना चाहूंगा आप बेझिझक वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा, मैं कल परसों शिवनेरी गया था शिवजयंती के मौके पर मुख्यमंत्री के तौर पर। पिछले साल और इस साल शिव जयंती में फर्क था। भीड़ इस बार कम थी, लेकिन उत्साह उतना ही था। कोरोना से लड़ाई में मास्क ही हमारी ढाल है।</p>
<p>
कोरोना के गंभीर खतरे को देखते हुए उन्होंने अहम घोषणाएं की। सोमवार से धार्मिक स्थल फिर से बंद किए जा रहे हैं। सरकारी कार्यक्रम और सभाओं पर पाबंदी लागू हो जाएगी। भीड़ बढ़ाने वाले मोर्चे पर पाबंदी रहेगी। सभी उत्सवों और यात्राओं पर पाबंदी लगा दी गई है। ऑफिस की टाइमिंग बदल कर उन्होंने भीड़ कम करने को कहा है। महाराष्ट्र के सीएम ने रविवार को जनता से संवाद साधते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ वर्ल्ड वॉर शुरू है। महाराष्ट्र में कोरोना की परिस्थिति गंभीर है। रविवार को कोरोना के लगभग 7000 नए केस सामने आए। एक दिन में कुल 6 हजार 971 नए कोरोना केस सामने आए हैं। 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में नियमों का पालन करना जरूरी है। जो नियमों का पालन नही करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई निश्चित होगी।</p>
<p>
सोमवार सुबह सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों को 8 दिन अल्टीमेटम देते हुए कहा कि लोगों ने मास्क पहनना शुरू नहीं किया तो पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू किया जाएगा। महाराष्ट्र के अमरावती मंडल के 5 जिलों में सोमवार शाम से 1 हफ्ते का लॉकडाउन लागू हुआ है जबकि पुणे-नासिक में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है। उद्धव सरकार ने सोमवार से महाराष्ट्र में भीड़भाड़ वाले सभी तरह के कार्यक्रमों पर पाबंदियां लगा दी हैं। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज 28 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं।</p>
<p>
सोमवार सुबह सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों को 8 दिन अल्टीमेटम देते हुए कहा कि लोगों ने मास्क पहनना शुरू नहीं किया तो पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू किया जाएगा। महाराष्ट्र के अमरावती मंडल के 5 जिलों में सोमवार शाम से 1 हफ्ते का लॉकडाउन लागू हुआ है जबकि पुणे-नासिक में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है। उद्धव सरकार ने सोमवार से महाराष्ट्र में भीड़भाड़ वाले सभी तरह के कार्यक्रमों पर पाबंदियां लगा दी हैं। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज 28 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं।</p>
<p>
 </p>
<p>
लॉकडाऊन पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर लॉकडाऊन लगाना हम नहीं चाहते, क्या आप चाहते हैं? अगर आपको लॉकडाऊन नहीं चाहिए तो मास्क पहनिए, हाथ धोइए और एक दूसरे से सुरक्षित दूरी बनाए रखिए। अगले दस दिनों तक देखते हैं कि लोग इन नियमों का पालन करते हैं या नहीं तब इस पर कोई फैसला लेते हैं।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago