राष्ट्रीय

मन की बात: कश्मीर के फूलों और लैवेंडर की वैश्विक मांग में वृद्धि हुई है: PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि कमल के तने की मांग में वृद्धि हुई है, जिसे कश्मीर में ‘नाद्रो’ के नाम से भी जाना जाता है, जिसके बाद डल झील में नाद्रो की खेती करने वाले किसानों ने एक ऐफपीओ शुरू किया है।  इस एफपीओ से करीब 250 किसान जुड़ चुके हैं और जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह कस्बे में करीब 2500 किसान लैवेंडर की खेती कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, जब कश्मीर या श्रीनगर की बात आती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में इसकी घाटियों और डल झील की तस्वीर आती है। डल झील के नजारों का लुत्फ तो हम सभी उठाना चाहते हैं, लेकिन इसकी एक खास बात और है।डल झील अपने कमल के तने के लिए भी प्रसिद्ध है जिसे ‘कमल ककड़ी ‘ के नाम से भी जाना जाता है।

कमल के तनों को देश भर में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है। कश्मीर में इन्हें नाद्रू कहा जाता है। कश्मीर में नादरू की मांग को देखते हुए डल झील में नादरू की खेती करने वाले किसानों ने एफपीओ का गठन किया है. लगभग 250 किसान इस एफपीओ से जुड़ चुके हैं, आज इन किसानों ने अपनी नादरू को विदेशों में निर्यात करना शुरू कर दिया है, हाल ही में 250 किसानों ने एफपीओ को भेजा है।

यह भी पढ़ें: 2025 तक भारत में खत्म होगी टीबी, टीबी हारेगा भारत जीतेगा:PM Modi

इस सफलता से न सिर्फ कश्मीर का नाम रोशन हो रहा है, बल्कि इससे सैकड़ों किसानों की आय में भी इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों का खेती से जुड़ा एक ऐसा प्रयास इन दिनों अपनी सफलता की खुशबू फैला रहा है, आप सोच रहे होंगे कि मैं सफलता की खुशबू की बात क्यों कर रहा हूं- खैर ये तो सफलता की खुशबू है. और यह सुगंध की बात है! जम्मू-कश्मीर के डोडो जिले में एक कस्बा ‘भद्रवाह’ है, यहां के किसान कई दशकों से मक्के की पारंपरिक खेती में लगे हुए थे, लेकिन कुछ किसानों ने कुछ अलग करने की सोची और फूलों की खेती शुरू कर दी.

आज यहां करीब ढाई हजार किसान लैवेंडर की खेती कर रहे हैं। इन्हें केंद्र सरकार के अरोमा मिशन ने भी लिया है। इस नई खेती से किसानों की आमदनी में काफी इजाफा हुआ है और आज लैवेंडर के साथ-साथ उनकी सफलता की खुशबू दूर-दूर तक फैल रही है।

जब कश्मीर की बात हो, कमल की बात हो, फूलों की बात हो, सुगंध की बात हो तो कमल पर विराजमान शारदा मां का स्मरण आना स्वाभाविक है। कुपवारा में यह मंदिर उसी रास्ते पर बना है, जिस रास्ते से शारदा पीठ जाया जाता है। इस मंदिर के निर्माण में स्थानीय लोगों ने काफी मदद की है। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को इस नेक काम के लिए बधाई देता हूं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago