मुंबई में एक बार फिर दाऊद इब्राहीम के धमकी भरे फोन कॉल की खबरें सुनाई देने लगी हैं। इस बार धमकी भरा फोन किसी और को नहीं बल्कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास  मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी फोन पर दी गयी। यह घटना शनिवार रात की बताई जाती है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी वाला फोन दाऊद की ओर से ही आया था या फिर किसी और ने दाऊद के नाम से किया है। अलबत्ता, ऐहतियात के तौर पर मातोश्री की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है।
पुलिस के मुताबिक सीएम उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित घर मातोश्री में शनिवार रात करीब 11 बजे के आसपास एक अनजान शख्स ने फोन किया था। लैंडलाइन नंबर पर आए फोन कॉल में फोन करने वाले ने खुद को दाऊद इब्राहिम का आदमी बताया। इस शख्स ने कहा कि दाऊद सीएम उद्धव ठाकरे से बात करना चाहता है।
हालांकि ऑपरेटर ने फोन कॉल ट्रांसफर नहीं की और इसके बाद पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। फोन कॉल आने के बाद महाराष्ट्र के गृह विभाग ने अधिकारियों को सीएम के घर और आसपास के इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा। इसके आधार पर रविवार को यहां अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा उस शख्स का पता लगाया जा रहा है, जिसनें मुख्यमंत्री आवास पर फोन किया था।
 .
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…