देश में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार पूरी मेहनत कर रही है। शहरों में तो अब अच्छी कनेक्टिविटी मिलनी शुरू हो गई है, लेकिन, अधिकतर गांव अब भी तेज इंटरनेट से वंचित है। इस कमी को पूरा करने के लिए सरकार ग्रामीण इलाकों में ब्रॉडबैंड को बढ़ावा देने के लिए 5 लाख फाइबर टू द होम (FTTH) कनेक्शन सस्ती दरों पर लगाने की तैयारी कर रही है।
CNBC TV18 हिन्दी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार इस योजना का अगले हफ्ते से सरकार पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च कर सकती है। भारत नेट परियोजना के जरिए ग्रामीण इलाकों में ये कनेक्शन लगाए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने बीएसएनएल के साथ 250 करोड़ रुपए का करार किया है। ये करार BSNL इस रकम का इस्तेमाल ग्राहकों को मुफ्त मॉडम देने के लिए करेगा।
बता दें, 31 अक्टूबर 2023 तक ग्रामीण इलाकों में करीब 5 लाख कनेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बताते चलें कि भारत नेट के तहत अब तक दो लाख से ज्यादा गांव फाइबर से जुड़ चुके हैं। भारतनेट प्रोजेक्ट को दुनियाभर में सबसे बड़ा ब्रॉडबैंड प्रोग्राम है जो गांवों तक फास्ट इंटरनेट पहुंचाएगा। यह पूरी मेक इन इंडिया प्रोग्राम है जिसमें विदेशी कंपनियों की हिस्सेदारी नहीं है।
भारतनेट प्रोजेक्ट के जरिए सरकार ‘डिजिटल इंडिया’ पहल को बढ़ावा दे रही है क्योंकि इससे गांव-गांव तक इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस परियोजना को तीन चरणों में पूरा करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है। पहले चरण की शुरुआत 2017 में हुई थी। इसे इस साल यानी 2023 में पूरा करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…