Hindi News

indianarrative

Nagaland Minister: BJP नेता तेमजेन इमना की Wife को इंटरनेट पर ढूंढ रहे लोग, लेकिन खुद से पहले चाहते हैं सलमान खान की शादी

Nagaland Minister Temjen Imna Along

नागालैंड के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री और प्रदेश भाजपा के अध्‍यक्ष तेमजेन इमना अलांग इन दिनों काफी चर्चा में हैं। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या हो गया तो आपको इसकी वजह बताते हैं कि उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसमें वे ताजमहल के बारे में चर्चा कर रहे हैं। वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि 1999में मैं ताजमहल देखने गया था, उस समय आम लोगों की लाइन में मैं भी खड़ा हो गया।लंबे इंतजार के बाद जब मैं काउंटर पर पहुंचा तो मुझे दो लोगों ने दूसरी कतार में खड़ा कर दिया।

अलांग ने दिया ऐसा मजेदार जवाब…

मंत्री तेमजेन इमना अलांग ने आगे कहा कि मुझे मालूम नहीं था, और उस वक्‍त एंट्री के लिए 20डॉलर लिया जाता था। इतने पैसे हमने उस वक्‍त देखा भी नहीं या यूं कहें कि जानता भी नहीं था, उस जगह में उन्हें मुझे बहुत समझाना पड़ा कि हम हिंदुस्‍तानी हैं और हम नागालैंड से हैं। उस वक्‍त मैंने वहां के लोगों से कहा कि मैं नगालैंड से हूं तो किसी ने ये भी पूछा कि कौन सा लैंड…स्‍वीटजरलैंड या फिनलैंड…कहां कौन से लैंड से…वो दिन आज भी मुझे याद है और आज का दिन भी मुझे याद है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि जनजातियों के लिए काफी काम किये जा रहे हैं। खासकर पूर्वोत्तर में बहुत काम किये जा रहे हैं। यही वजह है कि ऐसा मंच हमारे लिए भी हैं। यह पूर्वोत्तर के लिए नहीं बल्‍कि जनजातियों के लिए भी गर्व की बात है।

छोटी आंखों के ये हैं फायदे

तेमजेन इमना अलांग का एक अन्‍य वीडियो भी है जिसमें वे छोटी आंख के फायदे बताते नजर आ रहे हैं। वे मंच से कहते नजर आ रहे हैं कि लोग कहते हैं कि पूर्वोत्तर के लोगों की आंख छोटी है, लेकिन इससे सब कुछ साफ़ दिखाई देता है। छोटी आंख होने का अपना फायदा भी है। पहला फायदा ये हैं कि गंदगी कम घुसती है और दूसरा फायदा यह है कि जब मंच पर लंबा कार्यक्रम चलता है तो हम कुछ देर सो भी जाते हैं।

वाइफ को लेकर किया ट्वीट ये ट्वीट…

इसके अलावा एक और अन्य वजह तेमजेन इमना अलांग की सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने की वो वह नगालैंड के इस मंत्री ने पत्नी को लेकर एक ट्वीट किया है जो सोशल  मीडिया पर वायरल हो चला है। उनकी पोस्ट पर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल नगालैंड के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री और नगालैंड भाजपा इकाई के अध्यक्ष तेमजेन इमना अलांग ने गूगल सर्च रिकमेंडेशन का एक स्क्रिनशॉट शेयर किया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मंत्री Temjen Imna Along का नाम आता है।  दूसरे पर Temjen Imna Along Twitter, तीसरे पर Temjen Imna Along age और चौथे पर Temjen Imna Along wife नजर आ रहा है। वाइफ के सर्च रिकमेंडेशन को लेकर ही मंत्री ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि अयाली, गूगल सर्च मुझे एक्साइट करती है। मैं अब भी उनकी (पत्नी की) तलाश में हूं।